मुजफ्फनगर में दुष्कर्म की कोशिश का विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट

मुजफ्फनगर में दुष्कर्म की कोशिश का विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट

  •  
  • Publish Date - December 5, 2020 / 10:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), पांच दिसंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर के भोपा गांव में 21 वर्षीय एक युवती ने एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर दुष्कर्म की कोशिश का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और उसके कपड़े फाड़ दिए गए।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार को हुई और आरोपी की पहचान गौरव के रूप में हुई है तथा उस पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि गौरव युवती को अकेला पाकर उसके घर में घुस आया था और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। जब उसने इसका विरोध किया तो व्यक्ति ने उसके साथ मार-पीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अभियान शुरू किया है।

भाषा स्नेहा शाहिद

शाहिद