रायपुर। बरसात शुरू होते ही पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षारोपण का अभियान हर जगह लोग अपने स्तर पर चला रहे हैं। एक तरफ जहां सरकार बड़ें पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाकर प्रदेश को हराभरा बनाने की बात कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कई संगठन और जागरूक लोग इस दिशा में अपने कदम बढ़ा चुके हैं। इसी कड़ी में आज सिलयारी में युवाओं ने मुक्तिधाम में वृक्षारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का परिचय दिया है।
ये भी पढ़ें – एसपी दफ्तर में सांप निकलने से हड़कंप, एक हफ्ते में दूसरी घटना.. देखें वीडियो
सिलयारी मुक्तिधाम परिसर में युवा मोर्चा के युवाओं ने आज 300 पेड़ लगाए। इन पेड़ों को लंबा जीवन मिल सके इसके लिए पेड़ के साथ ही ट्री-गार्ड भी लगाया गया है। युवाओं की इस पहल की सभी ने प्रसंशा की है। इस दौरान युवाओं ने गांव के लोगों से भी अपील की है कि आप भी अपने से सहयोग पेड़ लगाएं और जो पेड़ लगाए हैं उसे नुकसान पहुचने से बचाएं। उन्होने कहा कि रोड के किनारे जो पेड़ लगे हैं उन्हे भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए रक्षा करें। और इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में हमारा सहयोग करें। इसके साथ ही पेड़ लगाने के लिए जहां भी जगह हो हमें बताएं।
ये भी पढ़ें –छत्तीसगढ़ में सक्रिय हैं मानसून के दो सिस्टम, राजधानी में हल्की बारिश के आसार
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान गौतम सोनी, रमण मूर्ति, रितेश साहू, पुष्पराज साहू, मुकुल, सूरज, अविन, ऋतुराज, लुक्कू, घनस्याम, दीपक, आशीष, बिट्टू और कई युवाओं ने अपनी भागीदारी निभाई।