IPO News: इस हफ्ते आ रहें हैं 4 नए IPO, जानिए ओपनिंग डेट और प्राइस बैंड से कैसे हो सकता है आपका पैसा दोगुना?
IPO News: इस हफ्ते 4 कंपनियों के IPO खुलने जा रहे हैं, जिनमें तीन SME सेगमेंट और एक मेनबोर्ड IPO है। निवेशकों के लिए मौका है कि वे इन कंपनियों के ओपनिंग डेट और प्राइस बैंड की जानकारी लेकर निवेश कर सकें।
(IPO News/ Image Credit: IBC24 News)
- शैडोफैक्स IPO – 1907 करोड़ का बड़ा IPO, निवेशकों के लिए आकर्षक लिस्टिंग गेन संभावना।
- डिजिलॉजिक IPO – 81 करोड़ का SME IPO, न्यूनतम निवेश ज्यादा, बड़े निवेशकों के लिए।
- शायोना इंजीनियरिंग IPO – 14.86 करोड़ का SME IPO, छोटे निवेशकों के लिए आसान।
IPO News: इस हफ्ते निवेशकों के लिए बड़ा अवसर है क्योंकि चार कंपनियों के IPO खुलने जा रहे हैं। इन चार में से तीन कंपनियां एसएमई सेगमेंट की है और एक मेनबोर्ड पर लिस्ट होने वाली है। निवेशक अब जान सकते हैं कि कौन सी कंपनी का IPO कब ओपन होगा, उसका प्राइस बैंड क्या है और ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की स्थिति क्या है?
शैडोफैक्स टेक्नोलॉजी IPO
शैडोफैक्स टेक्नोलॉजी का IPO 20 जनवरी से 22 जनवरी 2026 तक खुला रहेगा। इस IPO का कुल साइज 1907.27 करोड़ रुपये है। कंपनी 8.06 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी, जबकि ऑफर फॉर सेल के तहत मौजूदा निवेशक 7.32 करोड़ शेयर बेचेंगे। प्राइस बैंड 118 रुपये से 124 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एक लॉट में 120 शेयर होंगे और न्यूनतम निवेश 14,880 रुपये है। रिपोर्ट के अनुसार, ग्रे मार्केट में इस IPO का प्रीमियम 9 रुपये है, जो करीब 7.26% लिस्टिंग गेन दिखाता है।
डिजिलॉजिक सिस्टम्स IPO
डिजिलॉजिक सिस्टम्स का IPO 20 जनवरी से 22 जनवरी तक ओपन रहेगा। इसका कुल साइज 81.01 करोड़ रुपये है। इसमें 67 लाख फ्रेश शेयर और 11 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए जाएंगे। प्राइस बैंड 98 रुपये से 104 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस IPO का लॉट साइज 1200 शेयर है और रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 2,49,600 रुपये होगा। आज इस IPO का GMP शून्य रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
शायोना इंजीनियरिंग IPO
शायोना इंजीनियरिंग का IPO 22 जनवरी से 27 जनवरी तक ओपन रहेगा। इसका प्राइस बैंड 140 रुपये से 144 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और कुल साइज 14.86 करोड़ रुपये है।
KRM आयुर्वेद IPO
KRM आयुर्वेद का IPO 21 जनवरी से 23 जनवरी तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 128 रुपये से 135 रुपये प्रति शेयर है और कुल साइज 77.49 करोड़ रुपये है। KRM आयुर्वेद का IPO वर्तमान में ग्रे मार्केट में 20 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
कौन सा IPO है फोकस में
इस हफ्ते निवेशकों की नजर शैडोफैक्स टेक्नोलॉजी और KRM आयुर्वेद पर होगी क्योंकि इनके ग्रे मार्केट प्रीमियम के आंकड़े आकर्षक दिख रहे हैं। वहीं, डिजिलॉजिक और शायोना इंजीनियरिंग में निवेश करना भी फायदे का सौदा साबित हो सकता है, खासकर लंबी अवधि के निवेशकों के लिए।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें:
- RailTel Share Price: सरकारी कंपनी को मिला 12 करोड़ से ज्यादा का ठेका, अब अगले हफ्ते शेयर की उड़ान देखकर चौंक जाएंगे निवेशक!
- Ramanujganj Bus Accident: ओरसा घाटी में बस पलटने से छत्तीसगढ़ के पांच लोगों की मौत, कई लोग घायल, राहत बचाव कार्य जारी
- Lormi Jaitkham Fire News: जैतखाम आगजनी के बाद बड़ा फैसला! झझपुरी गांव में नए जैतखाम की स्थापना शुरू, डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Facebook


