(Ashok Leyland Share Price, Image Credit: Meta AI)
Ashok Leyland Share Price: शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 को अशोक लेलैंड लिमिटेड कंपनी के स्टॉक -0.26% फिसल गई और यह शेयर 249.85 रुपये पर बंद हुआ था। शुक्रवार को ओपनिंग बेल पर कारोबार शुरू होते ही अशोक लेलैंड कंपनी शेयर 251.10 रुपये पर ओपन हुआ था। शुक्रवार को दोपहर 3.30 बजे तक अशोक लेलैंड कंपनी शेयर 251.80 रुपये के दिन के हाई लेवल तक पहुंच गया था। वहीं, इस शेयर का लो लेवल 248.4 रुपये रहा। इस दौरान अशोक लेलैंड लिमिटेड कंपनी का कुल मार्केट कैप घटकर 73,330 करोड़ रुपये हो गया है।
एंजल वन ब्रोकिंग फर्म का मानना है कि अशोक लेलैंड आने वाले समय में कमर्शियल व्हीकल सेक्टर की रिकवरी का पूरा फायदा उठाने के लिए तैयार है। इसके लिए कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 (FY26) में 1,000 करोड़ रुपये का खर्च अपने कारोबार के विस्तार पर और 500 से 750 करोड़ रुपये अपनी सहायक कंपनियों में निवेश के लिए निर्धारित किया है। इस निवेश का फोकस इलेक्ट्रिक वाहनों और वैकल्पिक ईंधन तकनीकों पर होगा। इसके अलावा, कंपनी का डिफेंस सेक्टर वाला कारोबार भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसमें ESAF बैंक के साथ साझेदारी और मजबूत ऑर्डर बुक का अहम रोल है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि आने वाले 2 से 3 सालों में यह डिफेंस कारोबार डबल हो सकता है।
अशोक लेलैंड को हाल ही में कई बड़े ऑर्डर मिले हैं, जिससे कंपनी की कमाई और ग्रोथ को लेकर एक्सपर्ट्स सकारात्मक हैं। एंजल वन ब्रोकिंग फर्म का मानना है कि कंपनी का मजबूत ऑर्डर फ्लो उसकी कमाई की स्पष्टता को बढ़ाता है। मीडियम और हेवी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में इसका 30% से अधिक मार्केट शेयर है। हाल ही में कंपनी को जिन प्रमुख ग्राहकों से ऑर्डर मिले हैं, उनमें इंस्टेंट ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन से 200 ट्रकों का ऑर्डर, पतंजलि परिवहन से 250 ट्रकों का ऑर्डर और तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (TNSTC) से 183 करोड़ रुपये में 543 बसों का बड़ा ऑर्डर शामिल हैं।
इन ऑर्डरों से स्पष्ट है कि अशोक लेलैंड के पास मजबूत ऑर्डर बुक है, जो आने वाले समय में कंपनी के प्रदर्शन को बेहतर बना सकती है। ब्रोकरज ने 295 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है, जिससे पिछले बंद कीमत 249.85 रुपये से करीब 18 प्रतिशत उछाल की संभावना जताई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।