(Bandhan Bank Share Price, Image Credit: Meta AI)
Bandhan Bank Share Price: सोमवार, 9 जून 2025 को ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव संकेतों के साथ ही भारतीय शेयर बाजार ने भी मजबूत शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 256.22 अंकों की तेजी के साथ 82,445.21 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी में 100.15 अंकों की बढ़त आई और यह 25,103.20 के स्तर पर पहुंच गया। बाजार की इस सकारात्मक चाल का असर बंधन बैंक के शेयरों पर भी साफ नजर आया।
तेजी के इस माहौल में बंधन बैंक लिमिटेड के शेयरों ने दमदार प्रदर्शन किया। कंपनी का शेयर सोमवार को 7.23% की शानदार तेजी के साथ 186.10 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत 175.30 रुपये पर हुई थी और दिनभर के कारोबार में यह शेयर 187.46 रुपये के ऊपरी स्तर तक गया, वहीं इसका निचला स्तर 174.98 रुपये रहा।
बीते एक साल में बंधन बैंक का स्टॉक 128.16 रुपये के निचले स्तर से लेकर 222.31 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच चुका है। वर्तमान समय में कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर लगभग 29,980 करोड़ रुपये हो गया है। साथ ही, इसका पी/ई (P/E) अनुपात 10.92 है, जो इसके वैल्यूएशन को आकर्षक बनाता है।
बंधन बैंक के शेयर पर एक्सपर्ट का सकारात्मक रुख बना हुआ है। कंपनी का औसत टारगेट प्राइस 187.14 रुपये बताया गया है। ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 220 रुपये रखा है, जबकि ICICI Securities ने 185 रुपये का टारगेट दिया है। उनका मानना है कि मौजूदा स्तर से इसमें करीब 10.72% तक की और तेजी देखने को मिल सकती है।
जबरदस्त तेजी और ब्रोकरेज फर्मों की सकारात्मक रूख को देखते हुए बंधन बैंक का शेयर निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है। मौजूदा भाव पर खरीदारी की सलाह दी जा रही है, खासकर उन निवेशकों को जो मिड टर्म में बेहतर रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।