Bonus Share: निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कंपनी का 1 पर 3 बोनस शेयर देने का ऐलान, रिकॉर्ड डेट तय
Bonus Share: निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कंपनी का 1 पर 3 बोनस शेयर देने का ऐलान, रिकॉर्ड डेट तय
(Bonus Share, Image Credit: Meta AI)
- वी-मार्ट पहली बार दे रही है बोनस शेयर - 1 पर 3
- बोनस के लिए रिकॉर्ड डेट तय - 23 जून 2025
- 1 साल में शेयर ने दिया 61% का रिटर्न
Bonus Share: वी-मार्ट रिटेल इंडिया लिमिटेड ने अपने निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया है। कंपनी पहली बार बोनस शेयर देने जा रही है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया गया है। इस घोषणा के बाद निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
1 शेयर पर मिलेगा 3 बोनस शेयर का फायदा
कंपनी ने जानकारी दी है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर निवेशकों को तीन अतिरिक्त बोनस शेयर दिए जाएंगे। यह बोनस इश्यू एक तरह से कंपनी के मजबूत वित्तीय स्थिति और निवेशकों को रिवॉर्ड देने का संकेत है। कंपनी ने इसके लिए 23 जून 2025 को रिकॉर्ड डेट रखा है। यानी, इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे ही इस बोनस के लिए पात्र होंगे।

बोनस से पहले डिविडेंड इतिहास
वी-मार्ट रिटेल इंडिया ने इससे पहले 2022 में अपने शेयरहोल्डर्स को 0.75 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया था। वहीं, 2019 में यह डिविडेंड 1.70 रुपये प्रति शेयर था। इस बार कंपनी बोनस के रूप में अतिरिक्त शेयर्स दे रही है, जो निवेशकों को दीर्घकालिक लाभ दे सकता है।
शेयर बाजार में दमदार प्रदर्शन
शुक्रवार को वी-मार्ट के शेयर 0.038% की मामूली बढ़त के साथ 3,410 रुपये पर बंद हुए। बीते तीन महीनों में इस स्टॉक ने 14% से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जबकि एक साल की अवधि में यह रिटर्न 61% से अधिक रहा है। वहीं, सेंसेक्स इस दौरान करीब 10% ही ऊपर चढ़ पाया है। वहीं, कंपनी का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 4,520 रुपये और न्यूनतम स्तर 2,054.40 रुपये रहा है। शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6,770 करोड़ रुपये हो गया। बीते 10 वर्षों में इस स्टॉक ने लगभग 582% का रिटर्न दिया है, जो कि सेंसेक्स की 192.69% की बढ़त से कहीं ज्यादा है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



