(BSE Share Price, Image Credit: Meta AI)
BSE Share Price: आज घरेलू शेयर बाजार में काफी हलचल देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में बीएसई के शेयर 4.78% गिरकर 2,326.10 रुपये तक पहुंच गए थे, लेकिन सेबी प्रमुख तुहिन कांता पांडेय के बयान के बाद निवेशकों का भरोसा लौटते ही शेयर ने 7.21% की जोरदार रिकवरी की और 2,493.90 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। वहीं, एनएसई पर शेयर 2,480.10 रुपये पर 1.53% की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेबी प्रमुख तुहिन कांता पांडेय ने कहा कि, वीकली एफएंडओ एक्सपायरी को अचानक बंद नहीं किया जा सकता। उन्होंने साफ किया कि कई मार्केट पार्टिसिपेंट्स इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और इसे बंद करना संवेदनशील मामला है। उनके इस बयान से निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ और बीएसई के शेयर तेजी से रिकवरी की।
बीते कुछ समय से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सेबी वीकली एफएंडओ एक्सपायरी को खत्म करने पर विचार कर रही है, जिससे बाजार में स्पेकुलेशन कम हो और कैश मार्केट ट्रेडिंग सुधरे। इस खबर ने शुरुआती कारोबार में बीएसई के शेयरों पर दबाव डाला था।
तुहिन कांता पांडेय ने मुंबई में बीएस बीएफएसआई समिट में कहा कि वीकली एफएंडओ एक्सपायरी बहुत संवेदनशील मुद्दा है और इसे तुरंत बंद नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि सेबी छोटे निवेशकों के जोखिम और मार्केट की समझ को ध्यान में रखते हुए आगे डेटा जुटाएगी। उनके इस बयान ने बाजार में निवेशकों को भरोसा दिलाया और शेयरों में जोरदार वापसी की।
बीएसई के शेयरों ने पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन किया है। 11 मार्च 2025 को एनएसई पर शेयर 1,227.33 रुपये पर थे, जो साल का निचला स्तर था। इसके बाद तीन महीने में 146.88% की बढ़त के साथ 10 जून 2025 को 3,030.00 रुपये तक पहुंच गए। इस दौरान निवेशकों का पैसा लगभग ढाई गुना हो गया।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें: