Defence Stocks: सिर्फ 5 महीनों में 78% की जबरदस्त छलांग, दहाड़ता जा रहा है ये टॉप डिफेंस स्टॉक
Defence Stocks: सिर्फ 5 महीनों में 78% की जबरदस्त छलांग, दहाड़ता जा रहा है ये टॉप डिफेंस स्टॉक
(Defence Stocks, Image Credit: IBC24 News Customize)
- 5 महीनों में 78% की तेजी, 52 वीक लो से जबरदस्त उछाल
- RSI 51.1 और सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेंड
- डिविडेंड: ₹10 प्रति शेयर, 8 जुलाई को हुआ था एक्स-डिविडेंड
Defence Stocks: पिछले कुछ महीनों में डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड (Solar Industries India Ltd) ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। बीते 5 महीनों में इस कंपनी के शेयर ने 52 सप्ताह के निचले स्तर से लगभग 78% की शानदार छलांग लगाई है।
शेयर ने 15,144 रुपये के हाई को छुआ
सोलर इंडस्ट्रीज का शेयर 28 फरवरी 2025 को 8479.30 रुपये के लेवल पर था, जो गुरुवार, 14 अगस्त को बढ़कर 15,144 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया। इससे पहले, 30 जून 2025 को इसने 17,805 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था। इस उछाल के बाद निवेशकों का ध्यान एक बार फिर इस डिफेंस स्टॉक की ओर चला गया है।

टेक्निकल संकेत
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के शेयरों का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 51.1 है, जो यह दर्शाता है कि शेयर न तो ओवरबॉट है और न ही ओवरसोल्ड। इसके अलावा, सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर 5-दिन, 10-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन, 150-दिन और 200-दिन मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा हैं, जो कि एक मजबूत टेक्निकल संकेत है। वहीं, अधिकांश मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि यह स्टॉक शॉर्ट टर्म में 16,570 रुपये तक पहुंच सकता है। हालांकि, वे इसे 14,000 से 16,000 रुपये की रेंज में स्थिर रूप से ट्रेड करते हुए भी देख रहे हैं।
बीते साल का प्रदर्शन
पिछले एक साल में इस डिफेंस कंपनी के शेयरों ने 48% से ज्यादा की तेजी दिखाई है। सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 17,820 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 8,482.50 रुपये है। इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.36 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इसका वर्तमान पी/ई रेशियो 108.09 है।
डिविडेंड देने में भी आगे
सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड कंपनी निवेशकों को डिविडेंड देने में भी पीछे नहीं है। पिछले बार 8 जुलाई 2025 को यह स्टॉक एक्स-डिविडेंड ट्रेड हुआ था और उस समय कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया था।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



