DMart Share Price: तिमाही नतीजों ने किया निराश, शेयर में बिकवाली तेज, ब्रोकरेज ने डाउन किया टारगेट – NSE:DMART, BSE:540376

DMart Share Price: तिमाही नतीजों ने किया निराश, शेयर में बिकवाली तेज, ब्रोकरेज ने डाउन किया टारगेट

  •  
  • Publish Date - July 14, 2025 / 01:00 PM IST,
    Updated On - July 14, 2025 / 01:00 PM IST

(DMart Share Price, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • DMart के शेयर 3% से ज्यादा टूटे।
  • नुवामा ने टारगेट घटाकर ₹4,086 किया।
  • मोतीलाल ओसवाल ने BUY रेटिंग बरकरार रखी, नया टारगेट ₹4,500।

DMart Share Price: सोमवार, 15 जुलाई 2025 को देश की जानी-मानी रिटेल चेन डीमार्ट (DMart) का संचालन करने वाली कंपनी एवन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। आज ट्रेडिंग की शुरुआत में ही कंपनी के शेयरों में 3 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट की मुख्य वजह कंपनी के जून तिमाही के कमजोर नतीजे को माना जा रहा है।

शेयर दिन के निचले स्तर तक पहुंचा

DMart का शेयर आज 4,090 रुपये के स्तर पर ओपन हुआ था और कुछ ही समय में 3,930 रुपये के निचले स्तर तक फिसल गया। हालांकि बाद में शेयर में कुछ रिकवरी देखने को मिली। लेकिन कंपनी के प्रदर्शन ने निवेशकों को निराश किया है, जिससे आज इस शेयर में दबाव देखने को मिला।

प्रॉफिट स्थिर लेकिन रेवन्यू में अच्छी तेजी

कंपनी ने जून 2025 तिमाही के नतीजे की जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान उसका शुद्ध लाभ 773 करोड़ रुपये रहा है। यह आंकड़ा पिछले साल के 774 करोड़ रुपये से मामूली कम है यानी 0.1% की गिरावट है। हालांकि, रेवेन्यू की बात करें तो कंपनी ने 16.3% की सालाना बढ़त दर्ज की है। जून तिमाही में DMart का कुल रेवन्यू 16,359.70 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में 14,069 करोड़ रुपये था।

ब्रोकरेज फर्मों ने डाउन किया टारगेट प्राइस

कुछ ब्रोकरेज हाउस ने कमजोर तिमाही नतीजों के चलते कंपनी के टारगेट प्राइस में कटौती की है। नुवामा ने अपना टारगेट 4,273 रुपये से घटाकर 4,086 रुपये कर दिया है, हालांकि रेटिंग ‘HOLD’ पर बरकरार रखी है। वहीं मोतीलाल ओसवाल ने ‘BUY’ रेटिंग को कायम रखा है, लेकिन टारगेट प्राइस 4,800 रुपये से घटाकर 4,500 रुपये कर दिया है। इसका मतलब है कि एक्सपर्ट कंपनी के फंडामेंटल्स में भरोसा तो रखते हैं, लेकिन निकट भविष्य में शेयर की रफ्तार धीमी रह सकती है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

DMart के शेयरों में आज गिरावट क्यों आई?

कंपनी के जून तिमाही नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे, जिससे शेयरों में दबाव देखा गया।

एवन्यू सुपरमार्ट्स का जून तिमाही का नेट प्रॉफिट कितना रहा?

जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹773 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 0.1% कम है।

कंपनी के रेवन्यू में कितना इजाफा हुआ है?

रेवन्यू में सालाना आधार पर 16.3% की वृद्धि हुई है, जो ₹16,359.70 करोड़ रहा।

क्या ब्रोकरेज हाउस ने रेटिंग में बदलाव किया है?

नहीं, नुवामा ने ‘होल्ड’ और मोतीलाल ओसवाल ने ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है।