Force Motors Share Price: 6 महीने में ऐसा धमाका, निवेशकों की आंखें फटी रह गई, तीगुना रिटर्न का कमाल – NSE:FORCEMOT, BSE:500033
Force Motors Share Price: 6 महीने में ऐसा धमाका, निवेशकों की आंखें फटी रह गई, तीगुना रिटर्न का कमाल
(Force Motors Share Price, Image Credit: Meta AI)
- 6 महीने में निवेशकों का पैसा 3 गुना से ज्यादा हुआ।
- शेयर ऑल-टाइम हाई 20,500 रुपये पर पहुंचा।
- 5 साल में स्टॉक ने दिया 2150% से ज्यादा रिटर्न।
Force Motors Share Price: गुरुवार, 24 जुलाई को स्मॉलकैप ऑटो कंपनी फोर्स मोटर्स के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 20% उछलकर 20,500 रुपये के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है। सिर्फ एक महीने में ही इसमें 49% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। अब खास बात यह है कि बीते 6 महीनों में निवेशकों का पैसा तीन गुना से भी अधिक हो गया, क्योंकि शेयर 213% उछल चुका है।
तिमाही नतीजों में राजस्व में बढ़त
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के जबरदस्त नतीजों ने इस उछाल को मजबूती प्रदान की है। जून तिमाही में कंपनी ने 176.3 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि के मुकाबले 52.3% अधिक है। उस समय कंपनी का मुनाफा 115.7 करोड़ रुपये था। इसी तिमाही में राजस्व 21.9% बढ़कर 2,297 करोड़ रुपये रहा, जो पहले 1,885 करोड़ रुपये था।

EBITDA मार्जिन में भी बढ़ोतरी
कंपनी ने ऑपरेटिंग लेवल पर भी शानदार प्रदर्शन किया है। फोर्स मोटर्स का EBITDA 33.3% की छलांग लगाकर 332 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पहले 249 करोड़ रुपये था। वहीं, EBITDA मार्जिन बढ़कर 14.4% हो गया है, जो निवेशकों के लिए मजबूती का इशारा कर रहा है।
लॉन्ग टर्म में शेयर ने दिया जबरदस्त रिटर्न
कंपनी के शेयरों ने लंबी अवधि में भी जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में शेयर 2150% से ज्यादा उछल चुका है, जबकि 3 साल में इसमें 1915% की बढ़ोतरी देखी गई है। दो सालों में शेयर 695% और एक साल में 133% उछल चुका है। शेयर का 52-सप्ताह का लो लेवल 6,125 रुपये था, जिसे पीछे छोड़ते हुए यह अब 20,500 रुपये के हाई स्तर पर पहुंच चुका है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



