(GK Energy IPO GMP, Image Credit: Meta AI)
नई दिल्ली: GK Energy IPO GMP: GK Energy का IPO 19 सितंबर को निवेशकों के लिए खुला था और आज शाम 5 बजे तक इसके लिए निवेश करने का अंतिम अवसर है। कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए कुल 464.26 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इस राशि में से 400 करोड़ रुपये के लगभग 2.61 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 64.26 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे। ऑफर फॉर सेल में 42 लाख शेयरों की बिक्री शामिल है।
जीके एनर्जी आईपीओ को अब तक कुल मिलाकर 7.99 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है, जो इसके प्रति निवेशकों की मजबूत भरोसे को दर्शाता है। रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी में 7.93 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की कैटेगरी में 15.51 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) कोटे में 2.92 गुना बोली लगी है।
जीके एनर्जी आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में अच्छे प्रीमियम के साथ ट्रेड हो रहे हैं। मार्केट ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 20 रुपये चल रहा है। इसका मतलब यह है कि IPO की लिस्टिंग लगभग 173 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर हो सकती है, जो निवेशकों के लिए 13% से अधिक की लिस्टिंग लाभ को दर्शाता है। ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट प्रीमियम बाजार की स्थिति के अनुसार लगातार बदलता रहता है।
ब्रोकेरज कंपनी एंजल वन ने निवेशकों को इस आईपीओ में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं। कंपनी ने बताया कि भारत में सोलर पंप सेक्टर में मजबूत विकास की संभावनाएं हैं, जिन्हें पीएम-कुसुम योजना और अन्य राज्यस्तरीय सोलर प्रोग्राम्स का समर्थन प्राप्त है। 153 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर यह आईपीओ काफी आकर्षक माना जा रहा है। इसके अलावा पोस्ट आईपीओ प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) रेशियो 23.3x है, जो इस इंडस्ट्री के अन्य प्रतिस्पर्धियों की अपेक्षा कम है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।