GNG Electronics IPO: शानदार शुरुआत! ओपन होते ही भर गया IPO, दमदार लिस्टिंग की बढ़ी उम्मीदें

GNG Electronics IPO: शानदार शुरुआत! ओपन होते ही भर गया IPO, दमदार लिस्टिंग की बढ़ी उम्मीदें

GNG Electronics IPO: शानदार शुरुआत! ओपन होते ही भर गया IPO, दमदार लिस्टिंग की बढ़ी उम्मीदें

(GNG Electronics IPO, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: July 23, 2025 / 02:42 pm IST
Published Date: July 23, 2025 2:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कुछ घंटों में ही IPO हुआ पूरी तरह सब्सक्राइब
  • GMP ₹105 - करीब 44% लिस्टिंग गेन की उम्मीद
  • NII कैटेगरी में 2.75 गुना सब्सक्रिप्शन, रिटेल में 1.66 गुना

GNG Electronics IPO: रिफर्बिश्ड लैपटॉप और डेस्कटॉप सेगमेंट में अच्छी खासी पहचान रखने वाली GNG Electronics का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज 23 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। जबरदस्त मांग के चलते यह इश्यू कुछ ही घंटों में पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। NSE के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 11:10 बजे तक IPO को कुल 1.43 गुना बोलियां मिल चुकी थीं। जिसमें खास बात यह रही कि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में इसे 2.75 गुना, जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स की तरफ से 1.66 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। जबकि, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के सेगमेंट में सिर्फ 2% हिस्सेदारी ही देखने को मिली है।

शेयर का प्राइस बैंड 225 से 237 रुपये तय

वहीं, कंपनी की इस इश्यू के जरिए कुल 460.43 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसमें से 400 करोड़ रुपये फ्रेश इक्विटी के जरिए और 60.43 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जुटाए जाएंगे। कंपनी ने IPO के लिए 225 से 237 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। निवेशक इस इश्यू में 25 जुलाई 2025 तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी ने 63 शेयरों का एक लॉट रखा है।

105 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड

IPO से पहले मंगलवार को कंपनी ने 138 करोड़ रुपये एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए थे। वहीं, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के मुताबिक, बुधवार को GNG के शेयर 105 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे, जो लिस्टिंग पर लगभग 44.3% का मुनाफा दर्शाता है।

 ⁠

28 जुलाई को शेयर अलॉटमेंट संभावित

30 जुलाई को कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE और BSE दोनों पर होगी, जबकि शेयर अलॉटमेंट 28 जुलाई को होने की उम्मीद है। भारत ही नहीं, GNG Electronics अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और UAE जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी मौजूदगी रखती है। यही कारण है कि निवेशकों का रुझान इस इश्यू की ओर बहुत ज्यादा देखने को मिला है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।