Gold Price Today: सोने की रिकॉर्ड रफ्तार, 100397 रुपये पर पहुंचा भाव, चांदी ने भी नहीं छोड़ी रफ्तार
Gold Price Today: सोने की रिकॉर्ड रफ्तार, 100397 रुपये पर पहुंचा भाव, चांदी ने भी नहीं छोड़ी रफ्तार
(Gold Price Today, Image Credit: ANI News)
- सोना ₹100397 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, महंगा हुआ ₹210
- चांदी ₹112428 प्रति किलो पर, ₹528 की तेजी दर्ज
- GST के साथ सोना ₹1.03 लाख, चांदी ₹1.15 लाख पार
नई दिल्ली: Gold Price Today: मंगलवार, 5 अगस्त 2025 को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में फिर भारी उछाल देखने को मिली है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया धमकियों के बाद वैश्विक बाजारों में अस्थिरता का माहौल बन गया है, जिसका प्रभाव भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है।
आज 24 कैरेट सोना 210 रुपये महंगा होकर 100397 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 528 रुपये प्रति किलो चढ़कर 112428 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने ये हाजिर भाव जारी किए हैं, हालांकि शहरों के अनुसार कीमतों में 1000 रुपये – 2000 रुपये तक का फर्क हो सकता है।
GST समेत सोना 1.03 लाख और चांदी 1.15 लाख रुपये के पार
24 कैरेट सोने की कीमत GST जोड़ने के बाद 103408 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी की कीमत 115800 रुपये प्रति किलो हो गई है। सोमवार को सोना बिना GST 100167 रुपये और चांदी 111900 रुपये पर बंद हुई थी।
सोना ऑल-टाइम हाई के करीब
सोना अब अपने ऑल टाइम हाई 100533 रुपये से महज 136 रुपये सस्ता रह गया है। वहीं, चांदी अपने ऑल टाइम हाई स्तर 115850 रुपये जो 23 जुलाई 2025 को थी, उससे अब भी 3422 रुपये प्रति किलो नीचे है।
इस साल गोल्ड 24657 रुपये और चांदी 26411 रुपये महंगी
इस साल की शुरुआत यानी 31 दिसंबर 2024 को सोना 76045 रुपये और चांदी 85680 रुपये पर खुली थी। वहीं, सोना अब तक 24657 रुपये और चांदी 26411 रुपये तक महंगी हो चुकी है।
अन्य कैरेट गोल्ड के भाव
- 23 कैरेट गोल्ड अब 229 रुपये महंगा होकर 99995 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया जो GST सहित 102994 रुपये हो गया है।
- 22 कैरेट गोल्ड 211 रुपये उछलकर 91994 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जो GST समेत 94722 रुपये बिक रहा है।
- 18 कैरेट गोल्ड 173 रुपये की तेजी के साथ 75298 रुपये प्रति 10 ग्राम और यह GST समेत 77556 रुपये पहुंच गई है।
- 14 कैरेट गोल्ड अब जीएसटी समेत 60493 रुपये पर पहुंच गया है।

Facebook



