Gold Silver Price 20 June: सोने-चांदी की चमक हुई फीकी! 72 घंटों में सिल्वर का भाव 4000 रुपये लुढ़का…

Gold Silver Price 20 June: सोने-चांदी की चमक हुई फीकी! 72 घंटों में सिल्वर का भाव 4000 रुपये लुढ़का...

Gold Silver Price 20 June: सोने-चांदी की चमक हुई फीकी! 72 घंटों में सिल्वर का भाव 4000 रुपये लुढ़का…

(Gold Price Today, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: June 20, 2025 / 02:43 pm IST
Published Date: June 20, 2025 2:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोने की कीमत में आज 758 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट
  • चांदी लुढ़की 1,791 रुपये प्रति किलो, तीन दिन में कुल गिरावट 4,000 रुपये
  • IBJA के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड 98,109 रुपये और 22 कैरेट 90,229 रुपये प्रति 10 ग्राम

Gold Silver Price 20 June: आज शुक्रवार, 20 जून 2025 को भी कीमती धातुओं की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। खासकर चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है। बीते तीन दिनों में चांदी की कीमतों में करीब 4000 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं सोने के भाव में भी गिरावट देखने को मिली है।

सोने-चांदी की GST सहित आज की कीमत

आज जीएसटी समेत 24 कैरेट सोना बाजार में 1,01,458 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। वहीं चांदी की कीमत 1,08,759 रुपये प्रति किलो हो गया है। हालांकि बिना जीएसटी के कीमतें कुछ कम हैं।

IBJA रेट्स के अनुसार सुबह की कीमतें

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 कैरेट सोना आज 758 रुपये टूटकर 98,503 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत 1,791 रुपये गिरकर 1,05,592 रुपये प्रति किलो पर आ गई। 23 कैरेट गोल्ड 737 रुपये फिसलकर 98,109 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा। तो वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 694 रुपये कम होकर 90,229 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि 18 कैरेट गोल्ड 568 रुपये की गिरावट के साथ 73,878 रुपये पर आ गया। वहीं 14 कैरेट गोल्ड अब 44 रुपये लुढ़ककर 57,624 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इन कीमतों में जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नही है।

 ⁠

IBJA कैसे तय करता है भाव

IBJA देशभर के सर्राफा कारोबारियों से मिले आंकड़ों के आधार पर दिन में दो बार हाजिर भाव पहला दोपहर 12 बजे और दूसरा शाम लगभग 5 बजे जारी करता है। इन रेट्स में जीएसटी शामिल नहीं होता, इसलिए आपके शहर में रेट्स में 1000 से 2000 रुपये का फर्क हो सकता है।

निवेशकों के लिए संकेत

लगातार गिरते भावों के बीच निवेशकों के लिए यह एक सतर्क रहने का समय है। वहीं लॉन्ग टर्म निवेशक इसे खरीदारी का मौका भी मान सकते हैं। बाजार की अगली चाल IBJA द्वारा जारी होने वाले नए रेट्स और अंतर्राष्ट्रीय संकेतों पर निर्भर करेगी।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।