(HDFC Bank Share Price, Image Credit: Meta AI)
HDFC Bank Share Price: सोमवार, 9 जून 2025 को वैश्विक स्तर पर मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की है। दोपहर करीब 3:08 बजे बीएसई सेंसेक्स में 255.66 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 82,444.65 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 100 अंक उछलकर 25,103.05 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
जहां एक ओर बाजार में सकारात्मक माहौल बना रहा, वहीं HDFC बैंक लिमिटेड के शेयर ने उम्मीदों के विपरीत प्रदर्शन किया। दोपहर तक इसके शेयर में 0.015% की मामूली गिरावट देखने को मिली और यह 1,978.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। बाजार खुलते समय इसका मूल्य 1,995 रुपये था, जो आज का हाई लेवल भी रहा, जबकि दिन का लो लेवल 1,975.90 रुपये दर्ज किया गया।
HDFC बैंक के शेयर ने बीते 52 सप्ताहों में 1,552.20 रुपये के न्यूनतम स्तर से लेकर 1,996.30 रुपये के उच्चतम स्तर तक का सफर तय किया है। मौजूदा भाव के आधार पर इसका मार्केट कैप घटकर 15.16 लाख करोड़ रुपये रह गया है, बावजूद इसके यह भारत की शीर्ष कंपनियों में से एक बना हुआ है।
बाजार एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेज हाउसों का मानना है कि HDFC बैंक के मौजूदा शेयर मूल्य पर निवेश करना लाभकारी हो सकता है। उन्होंने इस स्टॉक पर ‘BUY’ की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 2,161.85 रुपये निर्धारित किया है। यानी वर्तमान भाव से इसमें करीब 8.5% की वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है। भले ही आज के सत्र में HDFC बैंक के शेयर में कमजोरी देखने को मिली हो, लेकिन लॉन्ग टर्म के नजरिए से विश्लेषकों का भरोसा इस स्टॉक पर बरकरार है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।