ICICI Bank Share: ICICI बैंक के शेयर में तेजी का तूफान, ब्रोकरेज का दावा- जल्द 1650 रुपये के लक्ष्य को करेगा पार…

ICICI Bank Share: ICICI बैंक के शेयर में तेजी का तूफान, ब्रोकरेज का दावा- जल्द 1650 रुपये के लक्ष्य को करेगा पार...

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2025 / 05:39 PM IST
,
Published Date: June 16, 2025 5:39 pm IST
ICICI Bank Share: ICICI बैंक के शेयर में तेजी का तूफान, ब्रोकरेज का दावा- जल्द 1650 रुपये के लक्ष्य को करेगा पार…
HIGHLIGHTS
  • मोतीलाल ओसवाल ने ICICI बैंक पर 1650 रुपये का टारगेट रखा।
  • ICICI बैंक के शेयरों ने पिछले एक साल में 25% से ज्यादा रिटर्न दिया।
  • वर्तमान में शेयर 1427 रुपये के करीब ट्रेड कर रहे हैं।

ICICI Bank Share: ICICI बैंक के शेयरों के लिए मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने बड़ा टारगेट सेट किया है। ब्रोकरेज फर्म ने बैंक के हालिया तिमाही नतीजों को सकारात्मक बताया है। उन्होंने कहा कि बैंक की एसेट क्वालिटी मजबूत है और ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग असेट (GNPA) रेशियो में सुधार हुआ है। इस रिपोर्ट के बाद ICICI बैंक के शेयर को लेकर निवेशकों में उत्साह बढ़ गया है।

बैंकिंग सेक्टर में तेजी

पिछले कुछ समय में बैंक और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में बढ़ोतरी देखी गई है। खासकर RBI की पॉलिसी में रेपो रेट और CRR में कटौती के बाद एनबीएफसी शेयर तेजी से बढ़े हैं। हालांकि बैंक शेयरों में ज्यादा तेजी नहीं आई थी, लेकिन अब ICICI बैंक के शेयर में लगातार बढ़त दिख रही है। यह बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक है।

तिमाही नतीजे मजबूत

मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, ICICI बैंक के तिमाही रिपोर्ट में प्रदर्शन अच्छा रहा है। बैंक का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) ₹126 बिलियन रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 18% ज्यादा है। नेट इंटरेस्ट इनकम में 11% की तेजी हुई और नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 4.41% तक पहुंच गया। बैंक के नेट एडवांस और डिपॉजिट दोनों में भी सालाना आधार पर बढ़ोतरी हुई है।

ब्रोकरेज की सलाह और टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म ने ICICI बैंक को बैंकिंग सेक्टर का टॉप स्टॉक बताया है और इसके शेयरों पर 1,650 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। वर्तमान में बैंक का शेयर लगभग 1427.90 रुपये पर ट्रेड हो रहा है। पिछले एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 25% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

निवेशक ध्यान रखें

ICICI बैंक की मजबूत वित्तीय स्थिति और बढ़ती कमाई निवेशकों के लिए पॉजिटिव संकेत हैं। इसके टारगेट प्राइस से पता चलता है कि शेयरों में और तेजी की संभावना है। निवेशक इस मौके का फायदा उठाकर शेयर खरीद सकते हैं, लेकिन मार्केट की अनिश्चितताओं को भी ध्यान में रखना बहुत जरूरी है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

ICICI बैंक का नया टारगेट प्राइस क्या है?

मोतीलाल ओसवाल ने ICICI बैंक के शेयर का टारगेट प्राइस 1650 रुपये रखा है।

ICICI बैंक के तिमाही नतीजे कैसे रहे?

बैंक ने 18% की वार्षिक ग्रोथ के साथ ₹126 बिलियन का प्रॉफिट दर्ज किया है और NIM 4.41% पर पहुंच गया है।

ICICI बैंक के शेयरों का वर्तमान भाव क्या है?

लेख लिखे जाने तक ICICI बैंक का शेयर लगभग 1427.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

ICICI बैंक की एसेट क्वालिटी कैसी है?

बैंक की एसेट क्वालिटी मजबूत है और GNPA रेशियो में सुधार देखा गया है।