Vedanta Share Price: डिविडेंड की खबर ने निवेशकों को किया उत्साहित, वेदांता के शेयरों में आई तूफानी तेजी…

Vedanta Share Price: डिविडेंड की खबर ने निवेशकों को किया उत्साहित, वेदांता के शेयरों में आई तूफानी तेजी...

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2025 / 05:09 PM IST
,
Published Date: June 16, 2025 5:09 pm IST
Vedanta Share Price: डिविडेंड की खबर ने निवेशकों को किया उत्साहित, वेदांता के शेयरों में आई तूफानी तेजी…
HIGHLIGHTS
  • वेदांता की बोर्ड बैठक 18 जून को डिविडेंड पर फैसला करेगी।
  • डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 24 जून 2025 तय की गई है।
  • पिछले 5 सालों में वेदांता ने 341% रिटर्न दिया है।

Vedanta Share Price: अपने निवेशकों के लिए वेदांता जल्द ही डिविडेंड का ऐलान करने वाली है। इस ऐलान से पहले कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी है। रिकॉर्ड डेट से पहले निवेशक वेदांता के शेयर खरीदने में होड़ लग गई है। हालांकि आज पूरे शेयर बाजार में गिरावट है, लेकिन वेदांता के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है।

डिविडेंड पर बोर्ड की बैठक 18 जून को

वेदांता की बोर्ड बैठक 18 जून, 2025 को होनी है। इस दिन कंपनी के बोर्ड मेंबर्स डिविडेंड के बारे में अंतिम निर्णय लेंगे। वहीं, कंपनी ने 13 जून को एक्सचेंज को रिकॉर्ड डेट की जानकारी दे दी थी। इस खबर के बाद 16 जून को वेदांता के शेयर बाजार में करीब 2% की तेजी के साथ 464 रुपये से बढ़कर 467 रुपये तक पहुंच गए। यह शेयर 463.50 रुपये पर ट्रेड करते हुए आज बाजार बंद हुआ।

निवेशकों में डिविडेंड पाने की होड़

डिविडेंड रिकॉर्ड डेट तय होने की वजह से निवेशकों में इस शेयर को खरीदने की होड़ मची हुई है। यदि कोई निवेशक डिविडेंड का लाभ उठाना चाहता है, तो उसे रिकॉर्ड डेट यानी 24 जून 2025 से पहले शेयर खरीदने होंगे। इसके बाद शेयर खरीदने पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं, 18 जून की बोर्ड बैठक के बाद डिविडेंड की राशि का ऐलान हो सकता है।

पिछले वर्षों में शानदार रिटर्न

पिछले 5 सालों में वेदांता ने अपने निवेशकों को 341% का शानदार रिटर्न दिया है। केवल 1 साल में यह रिटर्न 2.60% रहा है। इस साल जनवरी से अब तक कंपनी के शेयरों ने 4.41% की तेजी दिखाई है। जिससे निवेशकों का कंपनी पर भरोसा बना हुआ है, इसलिए वे तेजी से इसके शेयर खरीद रहे हैं।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

वेदांता कब डिविडेंड की घोषणा करेगी?

वेदांता की डिविडेंड घोषणा 18 जून 2025 को बोर्ड बैठक में की जाएगी।

डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट क्या है?

वेदांता ने रिकॉर्ड डेट 24 जून 2025 निर्धारित की है। इस तारीख से पहले शेयर खरीदना जरूरी है।

डिविडेंड मिलने के लिए शेयर कब तक खरीदना होगा?

निवेशकों को डिविडेंड पाने के लिए 23 जून 2025 तक शेयर खरीदने होंगे।

आज वेदांता के शेयर कैसे ट्रेड कर रहे हैं?

16 जून 2025 को वेदांता के शेयर लगभग 1.18% की तेजी के साथ 463.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।