IDBI Bank Share Price: सरकार का बड़ा कदम, बिक सकता है यह सरकारी बैंक, बैठक से पहले शेयर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

IDBI Bank का शेयर मंगलवार को 8% बढ़कर 104.15 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया। यह तेजी इसलिए आई क्योंकि रिपोर्ट में कहा गया कि सरकार जल्द ही बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोली आमंत्रित करेगी और इसकी तैयारी अंतिम चरण में है।

IDBI Bank Share Price: सरकार का बड़ा कदम, बिक सकता है यह सरकारी बैंक, बैठक से पहले शेयर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

(IDBI Bank Share Price, Image Credit: ANI News)

Modified Date: October 28, 2025 / 07:44 pm IST
Published Date: October 28, 2025 7:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शेयर 8% तक बढ़ा – ₹104.15 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा।
  • 31 अक्टूबर बैठक – SPA और बोली प्रक्रिया तय होगी।
  • सरकार+LIC हिस्सेदारी 94.71% – 60.72% बेचने की योजना।

IDBI Bank Share Price: सार्वजनिक क्षेत्र के IDBI Bank के शेयरों में मंगलवार, 28 अक्टूबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बैंक का स्टॉक 8% तक बढ़कर 104.15 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। इस उछाल के पीछे वजह एक रिपोर्ट थी जिसमें दावा किया गया कि सरकार जल्द ही IDBI Bank में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोली आमंत्रित करने वाली है।

31 अक्टूबर को अहम बैठक

रिपोर्ट के मुताबिक, निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) और वित्तीय सेवाएं विभाग (DFS) के अधिकारी 31 अक्टूबर को बैठक करेंगे। इस बैठक का मकसद बोली प्रक्रिया को अंतिम रूप देना और शेयर खरीद समझौता को मंजूरी देना है। बैठक में यह तय होगा कि शॉर्टलिस्टेड निवेशकों से वित्तीय बोलियां कब आमंत्रित की जाएं। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, अधिकांश प्रारंभिक कार्य पहले ही पूरे हो चुके हैं और यह बैठक निजीकरण प्रक्रिया को अंतिम चरण में ले जाएगी।

 ⁠

क्या है शेयर खरीद समझौता?

शेयर खरीद समझौता (SPA) एक कानूनी दस्तावेज है जिसमें खरीदार की जिम्मेदारियां, प्रबंधन नियंत्रण का हस्तांतरण और बिक्री के बाद की शर्तें स्पष्ट की जाती हैं। इस बैठक में SPA के अंतिम ड्राफ्ट को मंजूरी मिलने के साथ ही वित्तीय बोलियों की प्रक्रिया को औपचारिक रूप दिया जाएगा।

सरकार और LIC की हिस्सेदारी

वर्तमान में केंद्र सरकार और LIC के पास कुल 94.71% हिस्सेदारी है। सरकार की योजना है कि इसमें से 60.72% हिस्सेदारी एक रणनीतिक निवेशक को बेची जाए और प्रबंधन नियंत्रण भी उसे सौंपा जाए। IDBI Bank का निजीकरण 2021 से जारी है और SPA की मंजूरी व बोलियों का आमंत्रण इस लंबे इंतजार के अंतिम चरण को दर्शाता है।

IDBI बैंक लिमिटेड- मार्केट सारांश (28 अक्टूबर 2025)

विवरण मान
वर्तमान कीमत (28 अक्टूबर, 3:30 pm IST) ₹102.30 (+6.53 / 6.82%)
ओपन ₹96.20
उच्चतम (High) ₹104.15
न्यूनतम (Low) ₹95.44
बाजार पूंजीकरण (Mkt Cap) ₹1.10 LCr
P/E अनुपात 11.86
लाभांश उपज (Dividend Yield) 2.05%
52-सप्ताह उच्च ₹106.32
52-सप्ताह निम्न ₹65.89
त्रैमासिक लाभांश राशि ₹0.52
13:10 IST पर कीमत ₹103.44

शेयरों में जबरदस्त उछाल

मंगलवार 28 अक्टूबर को NSE पर IDBI Bank के शेयर 102.30 रुपये पर बंद हुए, जो 6.82% की बढ़ोतरी को दर्शाता है। इस दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम 6.7 करोड़ शेयर तक पहुंच गया, जो 30 दिन के औसत से करीब 10 गुना ज्यादा है। जो यह संकेत है कि निवेशकों में निजीकरण को लेकर काफी ज्यादा उत्साह है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।