Groww Share Price: सिर्फ दो दिन में Groww के शेयर ने दिखाई रॉकेट की स्पीड, 100 रुपये से बढ़कर 152 रुपये पार, निवेशकों की खुशी का ठिकाना नहीं!

ग्रो के शेयर लिस्टिंग के दूसरे दिन भी तेज उछाल में हैं। गुरुवार को शेयर 15% बढ़कर 153.50 रुपये पर पहुंच गए। दो दिन में शेयर कीमत 100 रुपये से बढ़कर 153 रुपये के पार पहुंच गई है, जिससे निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ।

Groww Share Price: सिर्फ दो दिन में Groww के शेयर ने दिखाई रॉकेट की स्पीड, 100 रुपये से बढ़कर 152 रुपये पार, निवेशकों की खुशी का ठिकाना नहीं!

(Groww Share Price, Image Credit: ANI News)

Modified Date: November 13, 2025 / 01:18 pm IST
Published Date: November 13, 2025 12:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लिस्टिंग प्राइस: ग्रो के शेयर 12 नवंबर 2025 को BSE पर ₹114 पर लिस्ट हुए।
  • तेजी का सिलसिला: दूसरे दिन शेयर 15% उछलकर ₹153.50 तक पहुंचे।
  • इश्यू प्राइस: आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹100 प्रति शेयर था।

Groww Share Price: बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड, जिसे ग्रो (Groww) के नाम से जाना जाता है, इनके शेयरों में लिस्टिंग के दूसरे दिन भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को कंपनी के शेयर बीएसई पर 15% से अधिक उछाल के साथ 153.50 रुपये तक पहुंच गए। महज दो ट्रेडिंग दिनों में ग्रो के शेयरों ने 100 रुपये के इश्यू प्राइस से बढ़कर 153 रुपये के पार का स्तर छू लिया है। इस तेजी से निवेशकों को 50% से अधिक का शानदार रिटर्न मिला है।

पहले दिन की मजबूत शुरुआत

ग्रो के शेयरों ने 12 नवंबर 2025 को स्टॉक मार्केट में शानदार एंट्री ली थी। बीएसई पर शेयरों की लिस्टिंग 114 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई, जो इश्यू प्राइस से लगभग 14% ऊपर थी। लिस्टिंग के कुछ ही घंटों के भीतर कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई और यह 130.94 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। इस मजबूत प्रदर्शन ने निवेशकों के उत्साह को और बढ़ा दिया।

IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

ग्रो का आईपीओ 4 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2025 तक खुला था। कंपनी ने इस पब्लिक इश्यू के जरिए कुल 6632.30 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था। निवेशकों का उत्साह इतना जबरदस्त था कि ग्रो का आईपीओ 17.60 गुना सब्सक्राइब हुआ।

 ⁠

विभिन्न कैटेगरी में मजबूत भागीदारी

आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 22.02 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) कैटेगरी में 14.20 गुना और आम निवेशकों की कैटेगरी में 9.43 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज हुआ।

रिटेल निवेशकों के लिए निवेश का मौका

आईपीओ में रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 150 शेयर और अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते थे। एक लॉट के लिए 15,000 रुपये का निवेश आवश्यक था।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।