(Indusind Bank Share Price, Image Credit: Meta AI)
Indusind Bank Share Price: इंडसइंड बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) के लिए अपेक्षा से कमजोर कारोबार अपडेट पेश किया है। बैंक के लोन और डिपॉजिट ग्रोथ में सालाना और तिमाही दोनों आधारों पर गिरावट देखने को मिली है, जिससे निवेशकों और बाजार विश्लेषकों के बीच चिंता का माहौल बना हुआ है।
इंडसइंड बैंक का Q1FY26 में नेट एडवांसेज वार्षिक 3.1% गिरकर 3.34 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि तिमाही आधार पर इसमें 3.9% की गिरावट देखी गई। डिपॉजिट्स में भी सालाना और तिमाही दोनों आधारों पर 3% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। साथ ही, बैंक का CASA अनुपात भी दबाव में रहा, जो इसकी रिटेल डिपॉजिट प्रोफाइल को प्रभावित कर सकता है।
मॉर्गन स्टैनली ने Q1 के कमजोर नतीजों पर ध्यान देते हुए इंडसइंड बैंक पर Underweight रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 750 रुपये तय किया है। रिपोर्ट में बताया गया कि बैंक के कॉर्पोरेट लोन में वार्षिक आधार पर 14% की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि कंज्यूमर लोन में तिमाही आधार पर 1% की नरमी देखी गई।
वहीं, इंडसइंड बैंक पर विदेशी ब्रोकरेज जेफरीज ने बुलिश कवरेज देते हुए इसे BUY की सिफारिश की है और टारगेट प्राइस 920 रुपये तय किया है। रिपोर्ट में बताया गया कि कंज्यूमर बिजनेस ने सालाना आधार पर 5% की तेजी दिखाई, हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 1% की गिरावट रही। डिपॉजिट्स में 3 फीसदी की गिरावट और रिटेल डिपॉजिट्स में स्थिरता रही।
सोमवार को शुरुआती कारोबार में सुबह 9:56 बजे इंडसइंड बैंक का शेयर 4.70 रुपये या 0.55% बढ़कर 860.95 रुपये के स्तर पर कारोबार करता दिखा। हालांकि, डेटा में कमजोरी के चलते शेयर पर दबाव बना रह सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।