InFo Edge Share Price: Zomato के साथ लगी इस कंपनी चमकी किस्मत! शेयर बना रॉकेट, खुशी से झूम उठे निवेशक

InFo Edge Share Price: Zomato के साथ लगी इस कंपनी चमकी किस्मत! शेयर बना रॉकेट, खुशी से झूम उठे निवेशक

  •  
  • Publish Date - July 22, 2025 / 12:04 PM IST,
    Updated On - July 22, 2025 / 12:04 PM IST

(InFo Edge Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • Info Edge में 4% की उछाल, Zomato हिस्सेदारी का असर
  • 119 करोड़ शेयरों के साथ 12.38% हिस्सेदारी
  • Eternal का रेवेन्यू 70% उछलकर ₹7,167 करोड़

InFo Edge Share Price: आज मंगलवार, 22 जुलाई 2025 को Info Edge (India) Ltd के स्टॉक्स में बड़ी उछाल दर्ज की गई है। कंपनी के शेयर की कीमत करीब 4% उछलकर 1,465.70 रुपये के स्तर तक पहुंच गई। इस बढ़ोतरी के पीछे की मुख्य वजह Eternal (पूर्व में Zomato) के पहली तिमाही के नतीजे और इसमें Info Edge की मजबूत हिस्सेदारी को माना जा रहा है। Info Edge के पास वर्तमान में Eternal में 12.38 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो करीब 119 करोड़ शेयरों के बराबर है।

शुरुआती निवेश बना बेशकीमती

दरअसल, अगस्त 2010 में Info Edge ने Zomato में शुरुआती निवेश किया था, जब कंपनी ने सीड फंडिंग राउंड में केवल 4.7 करोड़ रुपये लगाए थे और 18.5% हिस्सेदारी ली थी। जब Zomato ने 2021 में IPO लॉन्च किया, उस वक्त Info Edge के पास करीब 19% हिस्सेदारी थी और कंपनी ने उस ऑफर में भी हिस्सा लिया था।

Eternal के जून तिमाही नतीजे

अपनी जून तिमाही की रिपोर्ट में Eternal ने बताया कि उसका समेकित नेट प्रॉफिट 90% घटकर 25 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 253 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी के ऑपरेटिंग रेवेन्यू में 70.4% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 7,167 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2025 की समान तिमाही में 4,206 करोड़ रुपये था।

शेयर में तेजी के संकेत

लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड के मुताबिक, Info Edge के शेयर पिछले 12 हफ्तों से 1,347 रुपये से 1,520 रुपये के दायरे में सीमित हैं। लेकिन हाल की कीमत की चाल उच्च-निम्न स्तरों में देखने को मिल रहा है, जो संभावित ब्रेकआउट की ओर संकेत करती है।वहीं, एक्सपर्ट का मानना है कि अगर शेयर 1,520 रुपये के ऊपर बंद होता है, तो इसमें अच्छी उछाल देखी जा सकती है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Info Edge के शेयर में 22 जुलाई 2025 को कितनी तेजी आई?

शेयर में लगभग 4% की बढ़ोतरी हुई और यह ₹1,465.70 पर पहुंच गया।

Info Edge के पास Eternal (पूर्व में Zomato) में कितनी हिस्सेदारी है?

कंपनी के पास 12.38% हिस्सेदारी है, जो 119 करोड़ से अधिक शेयरों के बराबर है।

Eternal का Q1FY26 शुद्ध लाभ कितना रहा?

जून तिमाही में शुद्ध लाभ ₹25 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष से 90% कम है।

Info Edge के शेयर का तकनीकी रेजिस्टेंस स्तर क्या है?

₹1,520 का स्तर अहम है। इसके ऊपर क्लोजिंग से तेजी का ब्रेकआउट संभव है।