(IPO News, Image Credit: IBC24 News Customize)
IPO News: आज यानी 12 अगस्त से रीगल रिसोर्सेज (Regaal Resources) का IPO निवेश के लिए ओपन हो गया है। कंपनी ने इससे पहले सोमवार को एंकर निवेशकों के लिए इश्यू खोला था, जिसमें उसे 92 करोड़ रुपये की जबरदस्त फंडिंग मिली। यह शेयर 102 रुपये प्रति शेयर की दर से 5 रुपये के फेस वैल्यू पर आवंटित किए गए। वहीं, प्रमुख एंकर निवेशकों में Taurus Mutual Fund और Meru Investment Fund के नाम शामिल हैं।
रीगल रिसोर्सेज का यह मेनबोर्ड IPO कुल 306 करोड़ रुपये का है। कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 2.06 करोड़ नए शेयर जारी कर रही है, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 94 लाख शेयर बेचे जाएंगे। यह IPO 14 अगस्त तक खुला रहेगा और रिटेल, NII और QIB कैटेगरी के निवेशकों के लिए आरक्षण तय की गई है।
रीगल रिसोर्सेज IPO का प्राइस बैंड 96 रुपये से 102 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। एक लॉट में 144 शेयर रखे गए हैं, यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 13,824 रुपये का निवेश करना होगा। NII को न्यूनतम 14 लॉट, जबकि B-NII को 69 लॉट के अनुपात में बोली लगानी होगी।
ग्रे मार्केट में इस IPO की डिमांड में जबदस्त तेजी आ रही है। आज इसका GMP 23 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया है, जो अब तक का सबसे उच्च स्तर है। पिछले सप्ताह 7 अगस्त को GMP 17 रुपये था, यानी इसमें अब तक 6 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है।
इस इश्यू का लीड मैनेजर Pantomath Capital Advisors Pvt. Ltd और Sumedha Fiscal Services Ltd हैं, जबकि MUFG Intime India Pvt. Ltd को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। IPO का 50% हिस्सा QIB, 35% रिटेल और 15% NII के लिए आरक्षित किया गया है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।