Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार को झटका? गिफ्ट निफ्टी ने दिखाई धीमी चाल

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार को झटका? गिफ्ट निफ्टी ने दिखाई धीमी चाल

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार को झटका? गिफ्ट निफ्टी ने दिखाई धीमी चाल

(Stock Market Today, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: August 12, 2025 / 08:59 am IST
Published Date: August 12, 2025 8:59 am IST
HIGHLIGHTS
  • FIIs ने कैश सेगमेंट में बिकवाली की, वायदा में हल्की कवरिंग के संकेत।
  • GIFT निफ्टी में थोड़ी कमजोरी के साथ मिले-जुले बाजार संकेत।
  • एशियाई बाजारों में आज अधिकांश सूचकांक बढ़त पर।

Stock Market Today: आज, मंगलवार 12 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार के लिए मिले-जुले संकेत नजर आ रहे हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में बिकवाली की है, वहीं वायदा बाजार में थोड़ी कवरिंग के संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी में भी थोड़ी कमजोरी देखने को मिल रही है। जबकि, एशियाई बाजारों में अधिकतर हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है। दूसरी तरफ, कल अमेरिकी बाजारों में दबाव देखा जा रहा, जहां डाओ जोंस इंडेक्स करीब 200 अंक गिर गया। इस बीच, ट्रंप प्रशासन ने चीन पर टैरिफ लगाने की अंतिम तारीख को 90 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। फिलहाल चीन पर 30% टैरिफ लागू रहेगा, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया है कि गोल्ड पर कोई टैरिफ लागू नहीं किया जाएगा।

आज आने वाले हैं घरेलू CPI महंगाई दर के आंकड़े

आज शाम भारतीय घरेलू उपभोक्ता महंगाई दर (CPI) के आंकड़े घोषित किए जाएंगे। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि जुलाई में CPI दर 2 फीसदी के नीचे आ सकती है, जो पिछले आठ सालों में सबसे कम महंगाई दर होगी। यह आंकड़ा आर्थिक स्थिति के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है।

आज के बाजार संकेत और निफ्टी की प्रमुख कंपनियों के नतीजे

आज के लिए भारतीय बाजारों में मिले-जुले संकेत हैं। FIIs ने कैश सेगमेंट में बिकवाली की है, जबकि वायदा बाजार में मामूली कवरिंग के संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्की कमजोरी दिख रही है। एशियाई बाजारों में अधिकांश सूचकांक तेजी के साथ हैं, जबकि अमेरिका में कल डाओ जोंस 200 अंक फिसल गया था। ट्रंप प्रशासन ने चीन पर टैरिफ की डेडलाइन 90 दिनों के लिए बढ़ा दी है।

 ⁠

तीन बड़ी कंपनियों के नतीजे आज

आज निफ्टी की तीन बड़ी कंपनियां ONGC, हिंडाल्को और अपोलो हॉस्पिटल अपने वित्तीय नतीजे जारी करेंगी। ONGC का मुनाफा 14% तक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है, साथ ही कंपनी के मार्जिन में भी सुधार देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, PI इंडस्ट्रीज, अल्केम और जाइडस लाइफ समेत वायदा बाजार की अन्य 13 कंपनियों के परिणामों का भी आज इंतजार रहेगा।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।