IRCTC Share Price: 1 जुलाई से जेब पर पड़ेगा असर! अब महंगी होगी ट्रेन यात्रा, IRCTC के शेयर चढ़े रॉकेट की तरह…

IRCTC Share Price: 1 जुलाई से जेब पर पड़ेगा असर! अब महंगी होगी ट्रेन यात्रा, IRCTC के शेयर चढ़े रॉकेट की तरह...

IRCTC Share Price: 1 जुलाई से जेब पर पड़ेगा असर! अब महंगी होगी ट्रेन यात्रा, IRCTC के शेयर चढ़े रॉकेट की तरह…

( IRCTC Share Price, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: June 25, 2025 / 01:23 pm IST
Published Date: June 25, 2025 1:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 1 जुलाई से रेलवे किराए में बढ़ोतरी लागू होगी।
  • IRCTC के शेयर में इंट्रा-डे में 1.42% की तेजी दर्ज।
  • तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य।

IRCTC Share Price: कोरोना महामारी के बाद पहली बार रेलवे 1 जुलाई, 2025 से यात्रा किराया में बढ़ोतरी करने जा रही है। जहां, यह खबर आम यात्रियों के लिए बड़ा झटका है, तो वहीं शेयर बाजार में IRCTC के निवेशकों को इसका फायदा मिलता नजर आ रहा है। किराया बढ़ने की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है।

IRCTC के शेयर में आया उछाल

रेल टिकटिंग, कैटरिंग और टूरिज्म सेवाएं देने वाली सरकारी कंपनी IRCTC के शेयरों ने बुधवार को इंट्रा-डे में 1.42% की उछाल दिखाई और 772.60 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। हालांकि बाद में यह थोड़ी गिरावट के साथ 0.60% चढ़कर 766.60 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। शेयर अब भी ग्रीन जोन में बना हुआ है, जिससे निवेशकों में भरोसा बन हुआ है।

 ⁠

कितना बढ़ेगा किराया?

रेलवे की नई किराया नीति के अनुसार, नॉन-AC कोच के लिए प्रति किलोमीटर 1 पैसा बढ़ेगा। AC कोच में यह बढ़ोतरी 2 पैसे प्रति किमी होगी। 500 किमी तक की दूरी तय करने वाले उपनगरीय और साधारण सेकंड क्लास यात्रियों के लिए कोई बदलाव नहीं होगा। 500 किमी से ज्यादा की सेकंड क्लास यात्रा के लिए 0.5 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी तय की गई है।
मंथली सीजन टिकट (MST) में कोई बढ़ोतरी नहीं किया जाएगा।

तत्काल टिकट बुकिंग नियमों में बदलाव

1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में भी बदलाव किया जा रहा है। IRCTC की वेबसाइट या ऐप से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। 15 जुलाई से इस प्रक्रिया में ओटीपी आधारित आधार ऑथेंटिकेशन भी लागू होगा। IRCTC एजेंट्स को 10:00 AM-10:30 AM और 11:00 AM-11:30 AM के बीच तत्काल टिकट बुकिंग की अनुमति नहीं होगी। वहीं, इन बदलावों से सामान्य यात्रियों को भले असुविधा हो, लेकिन IRCTC के ट्रेडिंग को इससे काफी मजबूत समर्थन मिलेगा।

IRCTC का शेयर परफॉर्मेंस

पिछले साल 12 जुलाई 2024 को IRCTC का शेयर 1,059.45 रुपये के हाई लेवल पर था। इसके बाद इसमें लगातार गिरावट देखी गई और 3 मार्च 2025 को यह 38.11% गिरकर 655.70 रुपये पर पहुंच गया, जो साल का सबसे निचला स्तर रहा। हालांकि, जून महीने में इसमें 1.5% से अधिक की तेजी देखी गई है, जिससे निवेशकों की उम्मीदें फिर से मजबूत हो गई हैं।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।