(Leela Hotels IPO, Image Credit: IBC24 News Customize)
Leela Hotels IPO: लीला होटल्स का संचालन करने वाली कंपनी Schloss Bangalore Ltd की बाजार में धीमी शुरुआत हुई है। कंपनी के शेयर एनएसई पर 435 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 6.67% की गिरावट के साथ 406 रुपये पर लिस्ट हुए। बीएसई पर भी शेयर 406.50 रुपये पर खुले, लेकिन कुछ समय में ही इसमें सुधार देखा गया और यह 6% उछलकर 432.15 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि, यह अब भी इश्यू प्राइस से थोड़ा कम है।
कंपनी का IPO निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा और यह कुल मिलाकर 4.72 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी 87%, एनआईआई कैटेगरी में 1.08 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स द्वारा 7.82 गुना सब्सक्रिप्श दर्ज किया गया। यह सार्वजनिक पेशकश 26 से 28 मई के बीच खुली थी और 23 मई को एंकर निवेशकों से 1,575 करोड़ रुपये जुटाए थे।
3,500 करोड़ रुपये के इस मेनबोर्ड IPO में कंपनी ने 5.75 करोड़ नए शेयर जारी किए। लॉट साइज 34 शेयर का रखा गया, जिससे न्यूनतम निवेश 14,790 रुपये रहा। इस इश्यू को संचालित करने के लिए JM Financial, Bofa Securities और Morgan Stanley जैसे बड़े मैनेजर नियुक्त किए गए थे।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।