Lenskart Share Price Today: लेंसकार्ट के शेयर लिस्टिंग के पहले दिन ही लुढ़का, निवेशकों की उम्मीदों पर फिर गया पानी

लेंसकार्ट, देश के मेट्रो और टियर-1,2 शहरों के साथ दक्षिण-पूर्व एशिया और मिडिल ईस्ट में सक्रिय, अब स्टॉक मार्केट में भी मौजूद है। इसके आईपीओ में नए शेयर और ऑफर फॉर सेल शामिल हैं। कंपनी आईपीओ से जुटाए पैसे से विस्तार और कारोबार सुधारने की योजना बना रही है।

  •  
  • Publish Date - November 10, 2025 / 11:08 AM IST,
    Updated On - November 10, 2025 / 12:44 PM IST

(Lenskart Share Price Today, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • लेंसकार्ट का शेयर IPO में ₹402 पर जारी हुआ।
  • लिस्टिंग के दिन BSE पर ₹390 और NSE पर ₹395 पर खुला।
  • शेयर गिरकर ₹355.70 पर पहुंच गया, निवेशकों को 11.52% का घाटा।

Lenskart Share Price Today: आईवियर कंपनी लेंसकार्ट के शेयर आज घरेलू बाजार में डिस्काउंट पर खुले। आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और यह 28 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। बावजूद इसके, शेयरों की लिस्टिंग कमजोर रही और निवेशकों को शुरुआत में ही नुकसान हुआ।

ग्रे मार्केट से मिली शुरुआती संकेत

आईपीओ के पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के आधार पर लेंसकार्ट के शेयर की मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद थी। IPO के अपर प्राइस बैंड से कुछ दिन पहले GMP करीब 27% पर था, लेकिन लिस्टिंग तक यह मात्र 2.5% रह गया। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्रे मार्केट के बजाय लिस्टिंग गेन कंपनी के फंडामेंटल और फाइनेंशियल हेल्थ पर निर्भर करता है।

IPO निवेशकों को नुकसान

लेंसकार्ट के शेयर 402 रुपये के भाव पर जारी हुए। आज BSE पर 390 रुपये और NSE पर 395 रुपये पर एंट्री हुई। यानी IPO निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला, बल्कि लगभग 3% का नुकसान हुआ। इसके बाद शेयर और नीचे गिरकर BSE पर 355.70 रुपये पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों को लगभग 11.52% घाटा हुआ है। कर्मचारियों को थोड़ी राहत मिली क्योंकि उन्हें हर शेयर 19 रुपये के डिस्काउंट पर मिला।

आईपीओ का सब्सक्रिप्शन

लेंसकार्ट सॉल्यूशंस का 7,278.76 करोड़ रुपये का आईपीओ 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक खुला था। इसे हर कैटेगरी के निवेशकों ने शानदार रिस्पॉन्स दिया। कुल सब्सक्रिप्शन 28.27 गुना रहा। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 40.36 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) में 18.23 गुना, रिटेल निवेशकों का हिस्सा 7.56 गुना और कर्मचारियों का हिस्सा 4.96 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

आईपीओ से जुटाए गए पैसों का उपयोग

इस आईपीओ के तहत 2,150.74 करोड़ रुपये नए शेयर जारी किए गए। इसके अलावा, 12,75,62,573 शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे गए, जिनसे पैसा फाउंडर शेयरहोल्डर्स सॉफ्टबैंक और टेमासेक को मिला। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल इस प्रकार होगा – 272.62 करोड़ रुपये नए कोको स्टोर खोलने में, 591.44 करोड़ रुपये कोको स्टोर्स के लीज/रेंट/लाइसेंस एग्रीमेंट में, 213.38 करोड़ रुपये टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में, 320.06 करोड़ रुपये मार्केटिंग में और बाकी पैसा अधिग्रहण और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों में खर्च होगा।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:-

लेंसकार्ट के शेयर आईपीओ में कितने पर जारी हुए थे?

शेयर ₹402 के भाव पर जारी किए गए थे।

लिस्टिंग के दिन शेयर का भाव क्या रहा?

आज BSE पर ₹390 और NSE पर ₹395 पर खुला। बाद में यह ₹355.70 तक गिर गया।

IPO में सब्सक्रिप्शन कितना रहा?

आईपीओ 28.27 गुना सब्सक्राइब हुआ। QIB 40.36 गुना, NII 18.23 गुना, रिटेल 7.56 गुना और कर्मचारियों का हिस्सा 4.96 गुना भरा गया।

IPO से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कैसे होगा?

नए कोको स्टोर खोलने, स्टोर्स के लीज/रेंट, टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, मार्केटिंग, अधिग्रहण और अन्य कॉरपोरेट उद्देश्यों में खर्च किया जाएगा।