Mazagon Dock Share: 4.48% की छलांग के बाद मझगांव डॉक में भूचाल! अब एक खबर बदल देगी तस्वीर…

Mazagon Dock Share: 4.48% की छलांग के बाद मझगांव डॉक में भूचाल! अब एक खबर बदल देगी तस्वीर...

Mazagon Dock Share: 4.48% की छलांग के बाद मझगांव डॉक में भूचाल! अब एक खबर बदल देगी तस्वीर…

(Mazagon Dock Share, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: June 17, 2025 / 03:34 pm IST
Published Date: June 17, 2025 3:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मझगांव डॉक में 4.48% की तेजी
  • शेयर 3307.40 रुपये पर कारोबार करता दिखा
  • ब्रोकिंग फर्म ने दिया 3067.67 रुपये का टारगेट

Mazagon Dock Share: मंगलवार, 17 जून 2025 को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। आज दोपहर करीब 2:59 PM बजे तक BSE सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 219.72 अंक टूटकर 81,876.43 पर खुला, जबकि NSE निफ्टी-50 ने 90.95 अंकों की गिरावट के साथ 24,855.55 के स्तर पर शुरुआत की। ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू निवेशकों का मूड सतर्क दिखा।

मझगांव डॉक के शेयर में उछाल

इस गिरते बाजार के बीच मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर ने दम दिखाया। दोपहर करीब 2:59 बजे तक कंपनी का शेयर 4.48% की बढ़त के साथ 3,307.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। ट्रेडिंग की शुरुआत 3,165 रुपये पर हुई और दिन का ऊपरी स्तर 3,343.50,रुपये, जबकि न्यूनतम स्तर 3,152.40 रुपये दर्ज किया गया।

 ⁠

52 हफ्तो का शेयर रेंज और मार्केट कैप

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स कंपनी स्टॉक का 52 हफ्तों का हाई 3,775 रुपये और लो 1,918.05 रुपये रहा है। मंगलवार के कारोबार के दौरान कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। शेयर का P/E रेशियो 55.28 है, जो इसके वैल्यूएशन को लेकर निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

क्या कहती है ब्रोकरेज रिपोर्ट?

हालांकि शेयर में तेजी देखने को मिली है, लेकिन दलाल स्ट्रीट के विश्लेषकों ने मझगांव डॉक स्टॉक पर ‘Underperform’ की रेटिंग दी है। एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस 3,067.67 रुपये तय किया है, जो मौजूदा भाव से 6.54% नीचे है। यानी विशेषज्ञ इस स्तर से कुछ गिरावट की आशंका जता रहे हैं।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।