(Mazagon Dock Share, Image Credit: IBC24 News Customize)
Mazagon Dock Share: मंगलवार, 17 जून 2025 को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। आज दोपहर करीब 2:59 PM बजे तक BSE सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 219.72 अंक टूटकर 81,876.43 पर खुला, जबकि NSE निफ्टी-50 ने 90.95 अंकों की गिरावट के साथ 24,855.55 के स्तर पर शुरुआत की। ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू निवेशकों का मूड सतर्क दिखा।
इस गिरते बाजार के बीच मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर ने दम दिखाया। दोपहर करीब 2:59 बजे तक कंपनी का शेयर 4.48% की बढ़त के साथ 3,307.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। ट्रेडिंग की शुरुआत 3,165 रुपये पर हुई और दिन का ऊपरी स्तर 3,343.50,रुपये, जबकि न्यूनतम स्तर 3,152.40 रुपये दर्ज किया गया।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स कंपनी स्टॉक का 52 हफ्तों का हाई 3,775 रुपये और लो 1,918.05 रुपये रहा है। मंगलवार के कारोबार के दौरान कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। शेयर का P/E रेशियो 55.28 है, जो इसके वैल्यूएशन को लेकर निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
हालांकि शेयर में तेजी देखने को मिली है, लेकिन दलाल स्ट्रीट के विश्लेषकों ने मझगांव डॉक स्टॉक पर ‘Underperform’ की रेटिंग दी है। एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस 3,067.67 रुपये तय किया है, जो मौजूदा भाव से 6.54% नीचे है। यानी विशेषज्ञ इस स्तर से कुछ गिरावट की आशंका जता रहे हैं।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।