Mazagon Dock Share Price: 4000% की रफ्तार के बाद नवरत्न कंपनी के शेयर 6.35% गिरे, मुनाफा हुआ आधा

Mazagon Dock Share Price: 4000% की रफ्तार के बाद नवरत्न कंपनी के शेयर 6.35% गिरे, मुनाफा हुआ आधा

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 01:58 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 01:58 PM IST

(Mazagon Dock Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • चौथी तिमाही में 51% की गिरावट के साथ मुनाफा 325 करोड़ रुपये रहा।
  • तिमाही आधार पर मुनाफा 60% घटा, जबकि रेवेन्यू में 2.3% की मामूली बढ़त।
  • 5 साल से कम समय में शेयर ने 4000% से ज्यादा का रिटर्न दिया।

Mazagon Dock Share Price: शुक्रवार 30 मई 2025 को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 6.35% लुढ़ककर 3,513 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह गिरावट कंपनी की चौथी तिमाही के कमजोर वित्तीय परिणामों के बाद देखी गई है।

मुनाफा रह गया आधा

मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 51% की गिरावट के साथ 325 करोड़ रुपये पर सिमट गया, जबकि 1 वर्ष पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 663 करोड़ रुपये था।

रेवेन्यू में मामूली बढ़त

सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 2.3% बढ़कर 3,174 करोड़ रुपये तक पहुंचा है, जबकि पिछले साल यह 3,103 करोड़ रुपये था। हालांकि, तिमाही तुलना करें तो मुनाफे में 60% की गिरावट आई है। दिसंबर 2024 तिमाही में मुनाफा 807 करोड़ रुपये था, जो अब घटकर 325 करोड़ रह गया।

पूरे साल की तस्वीर साफ

पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो कंपनी ने 2,414 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो कि पिछले साल की तुलना में 25% ज्यादा है। वहीं, कंपनी का वार्षिक रेवेन्यू 21% उछलकर 11,432 करोड़ रुपये हो गया है।

निवेशकों हुए मालामाल

अगर लंबी अवधि की बात करें तो मझगांव डॉक के शेयरों ने शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में स्टॉक ने 4000% से ज्यादा का उछाल दिखाया है। अक्टूबर 2020 में यह शेयर 84.03 रुपये पर था, जो अब बढ़कर 3,513 रुपये हो गया है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों में गिरावट क्यों आई?

कमजोर तिमाही नतीजों के चलते निवेशकों ने शेयरों में बिकवाली की, जिससे 6.35% की गिरावट आई।

तिमाही आधार पर मुनाफे में कितनी गिरावट आई है?

तिमाही आधार पर मुनाफा 60% घटा है - 807 करोड़ से गिरकर 325 करोड़ रुपये पर आ गया।

मझगांव डॉक के शेयरों का 5 साल में कितना रिटर्न रहा है?

कंपनी के शेयरों में 4000% से अधिक की तेजी आई है, जो निवेशकों के लिए शानदार रिटर्न है।

क्या अब मझगांव डॉक के शेयर F&O में ट्रेड हो रहे हैं?

हां, 30 मई 2025 से कंपनी के शेयर फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) कॉन्ट्रैक्ट्स में शामिल हुए हैं।