Mazagon Dock Share Price: डिफेंस डील का दम, 4% उछला ये स्टॉक, कंपनी की दहाड़ से बाजार में हलचल

Mazagon Dock Share Price: डिफेंस डील का दम, 4% उछला ये स्टॉक, कंपनी की दहाड़ से बाजार में हलचल

Mazagon Dock Share Price: डिफेंस डील का दम, 4% उछला ये स्टॉक, कंपनी की दहाड़ से बाजार में हलचल

(Mazagon Dock Share Price, Image Credit: ANI News)

Modified Date: August 25, 2025 / 12:20 pm IST
Published Date: August 25, 2025 12:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शेयर में 4% की तेजी, पी-75 (I) डील की खबर के बाद उछाल।
  • तीन साल में 1649% रिटर्न, कंपनी का मार्केट कैप 1.11 लाख करोड़।
  • जेपी मॉर्गन की चेतावनी, टारगेट प्राइस 2468 रुपये रखा।

Mazagon Dock Share Price: सोमवार को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में करीब 4% की तेजी दर्ज की गई है। इसकी वजह जर्मन कंपनी Thyssenkrupp Marine Systems के साथ 70,000 करोड़ रुपये की संभावित डिफेंस डील को लेकर बातचीत है, जिससे निवेशकों में काफी उत्साह देखा गया है।

सोमवार, 25 अगस्त का दिन मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के निवेशकों के लिए अच्छा रहा। कंपनी के शेयरों में करीब 4% की तेजी देखने को मिली है। यह तेजी उस खबर के बाद आई है, जिसमें बताया गया कि मझगांव डॉक और जर्मनी की Thyssenkrupp Marine Systems के बीच 6 अत्याधुनिक पनडुब्बियों के निर्माण को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है। यह परियोजना पी-75 (I) प्रोग्राम के तहत आता है, जिसकी अनुमानित लागत 70,000 करोड़ रुपये है।

 ⁠

MoU और कार्य का बंटवारा

दरअसल, 2023 में दोनों कंपनियों ने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया था। इस एमओयू के मुताबिक, Thyssenkrupp इंजीनियरिंग और डिजाइनिंग का काम संभालेगी, जबकि मझगांव डॉक निर्माण और डिलीवरी का कार्य करेगी। रक्षा मंत्रालय ने मझगांव डॉक को इस डील को लेकर कीमतों पर चर्चा का अधिकार दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बातचीत अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।

शेयर बाजार में प्रदर्शन

बीएसई पर मझगांव डॉक का शेयर 2798.90 रुपये के स्तर पर खुला और दिन में यही इसका इंट्रा-डे हाई भी रहा। हालांकि इसके बाद थोड़ी गिरावट देखी गई। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 27.50% की बढ़त देखी गई है, जबकि तीन सालों में इसने 1649% का शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप अब 1.11 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इसका 52 सप्ताह का हाई 3775 रुपये और लो 1918.05 रुपये है।

ब्रोकरेज हाउस की सलाह

हालांकि, इस स्टॉक को लेकर कुछ विश्लेषकों ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है। जेपी मॉर्गन ने मझगांव डॉक के शेयर को ‘अंडरवेट’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 2468 रुपये तय किया है, जो कि इसके 52 सप्ताह के हाई से करीब 30% नीचे है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।