Mazagon Dock Share: मझगांव डॉक में गिरावट की आशंका, जानिए क्यों सतर्क कर रहे हैं ब्रोकरेज फर्म

Mazagon Dock Share: मझगांव डॉक में गिरावट की आशंका, जानिए क्यों सतर्क कर रहे हैं ब्रोकरेज फर्म

  •  
  • Publish Date - August 22, 2025 / 11:26 AM IST,
    Updated On - August 22, 2025 / 12:02 PM IST

(Mazagon Dock Share, Image Credit: ANI News)

HIGHLIGHTS
  • जेपी मॉर्गन ने 'Underweight' रेटिंग दी।
  • टारगेट प्राइस: ₹2,468 (11% और गिरावट की संभावना)।
  • 2025 में अब तक 22% का रिटर्न मिला है।

Mazagon Dock Share: शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि वह मझगांव डॉक के शेयर पर ‘अंडरवेट’ रेटिंग बनाए रखा है। साथ ही उन्होंने शेयर का टारगेट प्राइस 2,468 रुपये रखा है, जो गुरुवार के बंद प्राइस से करीब 11% कम है। यानी एक्सपर्ट को लगता है कि आने वाले समय में इस शेयर में और गिरावट आ सकती है।

हाल ही में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर अपने हाई से करीब 27% तक गिर गया है। इसके बावजूद, ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन का अनुमान है कि इस शेयर में अभी और कमजोरी देखने को मिल सकती है। शुक्रवार, 22 अगस्त को जारी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने ‘Underweight’ रेटिंग को बरकरार रखते हुए 2,468 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो गुरुवार के बंद मूल्य से करीब 11% नीचे है।

ब्रोकरेज फर्म ने रिपोर्ट में क्या कहा?

जेपी मॉर्गन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि शेयर में बड़ी गिरावट के बाद भी इसका रिस्क-रिवार्ड रेशियो अभी भी निवेशकों के पक्ष में नहीं है। उन्होंने जानकारी दी कि कंपनी के पिछले दो तिमाहियों के प्रदर्शन पर प्रोविजन खर्चों का नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।।

ऑर्डर को लेकर अनिश्चितता

इसके अतिरिक्त, तीन P-75 स्कॉर्पीन पनडुब्बियों के ऑर्डर को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है। ये ऑर्डर पहले से ही देरी का शिकार हैं और यदि इसमें और देर होती है तो इसका असर कंपनी के FY28 रेवेन्यू पर पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह के प्रोजेक्ट्स से राजस्व जनरेट होने में करीब 2 साल लगते हैं। साथ ही, छह अतिरिक्त P-75I पनडुब्बियों के ऑर्डर को लेकर भी फिलहाल कोई पॉजिटिव संकेत नहीं दिख रहे हैं। इससे कंपनी के लिए निकट भविष्य में कोई बड़ा ग्रोथ ट्रिगर नहीं दिख रहा है।

Mazagon Dock Shipbuilders Ltd – Market Summary (22 Aug 2025)

पैरामीटर डेटा
Current Price ₹2,737.00 (−₹30.80
Opening Price ₹2,754.90
Day’s High ₹2,757.90
Day’s Low ₹2,723.50
Previous Price (11:05) ₹2,737.00
Market Cap ₹1.10 लाख करोड़
P/E Ratio 50.89
Dividend Yield
52-Week High ₹3,775.00
52-Week Low ₹1,918.05
Quarterly Dividend

शेयर पर एनालिस्ट्स की रेटिंग

फिलहाल मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर को 6 एनालिस्ट्स ट्रैक कर रहे हैं, जिनमें से 4 ने BUY और 2 ने SELL रेटिंग दी है। जेपी मॉर्गन का टारगेट प्राइस इस स्टॉक के लिए दूसरा सबसे कम है। इससे कम टारगेट एशियन मार्केट सिक्योरिटीज का है, जो केवल 2,100 रुपये है। हालांकि, 2025 में अब तक शेयर 22% तक ऊपर चढ़ा है, लेकिन शुक्रवार को सुबह 11.05 बजे तक शेयर 2,737.00 रुपये पर 1.11% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

जेपी मॉर्गन ने मझगांव डॉक के शेयर को लेकर क्या रेटिंग दी है?

ब्रोकरेज ने ‘Underweight’ रेटिंग दी है, यानी उन्हें शेयर से कमजोर प्रदर्शन की उम्मीद है।

शेयर का नया टारगेट प्राइस क्या रखा गया है?

टारगेट प्राइस 2,468 रुपये रखा गया है, जो गुरुवार के बंद प्राइस से 11% कम है।

कितने एनालिस्ट्स इस शेयर को कवर कर रहे हैं और रेटिंग क्या है?

6 एनालिस्ट्स में से 4 ने BUY और 2 ने SELL रेटिंग दी है।

अब तक 2025 में शेयर ने कितना रिटर्न दिया है?

2025 में अब तक यह शेयर करीब 22% ऊपर चढ़ चुका है।