Meesho IPO: शेयर अलॉटमेंट का फैसला आज! क्या आपकी झोली में होंगे या खाली हाथ लौटेंगे? ये आसान तरीका मिनटों में बताएगा सच
Meesho का IPO 3 दिसंबर को खुला और 5 दिसंबर को बंद हुआ था। QIB का 123.34 गुना, नॉन-इंस्टिट्यूशनल का 39.85 गुना और रिटेल का 19.89 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ। ग्रे मार्केट में शेयर 42 रुपये यानी 37.84% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
(Meesho IPO/ Image Credit: Instagram)
- Meesho IPO 81.76 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद।
- अलॉटमेंट का रिजल्ट 8 दिसंबर को आएगा।
- शेयरों की लिस्टिंग 10 दिसंबर को BSE और NSE पर।
Meesho IPO: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho का पब्लिक इश्यू अब तक कुल 81.76 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हो चुका है। निवेशकों को अब 8 दिसंबर को अलॉटमेंट फाइनल होने की उम्मीद है। इसके बाद 10 दिसंबर को Meesho के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। ग्रे मार्केट में Meesho के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 111 रुपये के मुकाबले 42 रुपये यानी 37.84% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।
अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें
Kfin Technologies की वेबसाइट पर
- वेबसाइट https://ipostatus.kfintech.com/ पर जाएं।
- Meesho IPO को सिलेक्ट करें।
- एप्लीकेशन नंबर, PAN या डीमैट अकाउंट नंबर में से किसी एक को दर्ज करें।
- Submit बटन पर क्लिक करें।
BSE की वेबसाइट पर
- वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
- इश्यू टाइप में Equity चुनें।
- ड्रॉपडाउन मेन्यू से Meesho IPO को सिलेक्ट करें।
- एप्लीकेशन नंबर या PAN दर्ज करें।
- कैप्चा डालें और Search बटन पर क्लिक करें।
IPO फंड का इस्तेमाल
Meesho IPO के जरिए जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कंपनी कई योजनाओं में करेगी। जिनमें अपनी सब्सिडियरी MTPL में क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश, कर्मचारियों की सैलरी भुगतान, MTPL में और निवेश, एक्विजिशन और स्ट्रैटेजिक इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए तथा बाकी रकम सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए रखी जाएगी।
Meesho की वित्तीय स्थिति
Meesho अभी तक प्रॉफिट में नहीं है। अमेरिका के डेलावेयर से भारत में बेस शिफ्ट करने से जुड़े खर्चों के कारण वित्त वर्ष 2025 में घाटा बढ़कर 3,941 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 305 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 में टैक्स और असाधारण मदों के पहले का शुद्ध घाटा 108 करोड़ रुपये। वित्त वर्ष 2026 के Q1 में शुद्ध घाटा 289 करोड़ रुपये। कंपनी पर कोई लोन या उधारी नहीं है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें:
- Free Fire Max Codes Today: एक क्लिक और खजाना आपका! 8 दिसंबर के रिडीम कोड से एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स पाने का मजेदार तरीका
- Gold Rate 08 December 2025: सप्ताह के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, 97 हजार रुपये तोला के करीब हुआ गोल्ड, शादी के सीजन में खरीदारों की लगी लॉटरी!
- Stock Market Today 8 December: निवेशकों की नींद उड़ाएगी या राहत दिलाएगी आज की ट्रेडिंग? दुनियाभर से आ रहे संकेत खोल रहे नया रहस्य!

Facebook



