(Sudeep Pharma IPO, Image Credit: Meta AI)
Sudeep Pharma IPO: यदि आप ग्रो और फिजिक्सवाला के IPO में निवेश नहीं कर पाए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं। सुदीप फार्मा का IPO 21 नवंबर से खुलकर 25 नवंबर तक जारी रहेगा। कंपनी ने आज IPO के लिए प्राइस बैंड भी तय कर दिया है।
सुदीप फार्मा का IPO प्राइस बैंड 563 रुपये से 593 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी ने 25 शेयरों का एक लॉट निर्धारित किया है, यानी रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 14,825 रुपये का निवेश करना होगा। यह IPO मेनबोर्ड सेगमेंट में है और इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों पर होगी।
कंपनी का IPO कुल 895 करोड़ रुपये का है। इसके तहत 16 लाख फ्रेश शेयर जारी होंगे। वहीं, ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कंपनी 1.35 करोड़ शेयर बेचने जा रही है।
क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए IPO का 50% हिस्सा आरक्षित है। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम 35% और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) के लिए 15% हिस्सा तय किया गया है।
सुदीप फार्मा की स्थापना 1989 में हुई थी। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को वर्तमान में 100 देशों में बेच रही है। भारत में इसके 6 मैन्युफैक्चरिंग सेंटर हैं, जिनकी कुल क्षमता 50,000 मैट्रिक टन है। सुदीप फार्मा के पास 200 से अधिक प्रोडक्ट्स हैं।
ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है, जबकि MUFG Intime India Pvt. Ltd. को रजिस्ट्रार बनाया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, IPO ग्रे मार्केट में 10 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इसे निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।