(Multibagger Stock, Image Credit: Meta AI)
Multibagger Sctock: पिछले 5 साल में 10,000% से ज्यादा का शानदार रिटर्न देने वाली एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड एक बार फिर निवेशकों को बोनस शेयर का बड़ा तोहफा देने जा रही है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह एक शेयर पर 8 बोनस शेयर देने का निर्णय लिया है। खास बात यह है कि इस साल यह दूसरी बार है जब कंपनी एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रही है।
एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि वह 2 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को दो भागों में बांटेगी। यानी अब कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। इसके बाद उसी 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 8 बोनस शेयर भी जारी करेगी।
एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड ने स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 18 अगस्त 2025 तय की है। मतलब, अगर निवेशक इस तारीख तक कंपनी के शेयर रखते हैं तो वे इस बोनस के हकदार हो जाएंगे।
एल्गोक्वांट फिनटेक इससे पहले भी निवेशकों को बोनस दे चुकी है। जनवरी 2025 में कंपनी ने 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया था। वहीं, 2021 में कंपनी ने अपने शेयरों को 5 हिस्सों में स्प्लिट (विभाजित) किया था।
बीते शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.68% की उछाल के साथ 1216.75 रुपये पर बंद हुआ। एक साल में शेयर ने 52% और दो साल में 179% की तेजी दिखाई है। वहीं अगर 5 साल की बात करें तो कंपनी के स्टॉक ने 10,891% का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है, जिससे यह एक शानदार मल्टीबैगर बन चुका है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।