NSDL IPO News: IPO में निवेश का मौका! NSDL का प्राइस बैंड तय, जानें कितने शेयर होंगे एक लॉट में…

NSDL IPO News: IPO में निवेश का मौका! NSDL का प्राइस बैंड तय, जानें कितने शेयर होंगे एक लॉट में...

  •  
  • Publish Date - July 25, 2025 / 09:48 AM IST,
    Updated On - July 25, 2025 / 09:48 AM IST

(NSDL IPO News, Image Credit: ANI News)

HIGHLIGHTS
  • NSDL का प्राइस बैंड ₹760-₹800 तय, कर्मचारी वर्ग को ₹76 की छूट
  • अनलिस्टेड मार्केट में शेयर ₹1025 पर ट्रेड कर रहा, प्राइस बैंड सस्ता
  • GMP पहुंचा ₹167, बाजार में आईपीओ को लेकर पॉजिटिव सेंटिमेंट

NSDL IPO News: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने अपने IPO का प्राइस बैंड तय कर दिया है। कंपनी ने प्रति शेयर की कीमत 760 रुपये से 800 रुपये के बीच रखी है। इस ऑफर के तहत निवेशकों को 18 शेयरों का एक लॉट खरीदना होगा यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,400 रुपये का निवेश करना पड़ेगा। रिटेल कैटेगरी में कोई भी निवेशक अधिकतम 13 लॉट तक के लिए आवेदन कर सकता है। वहीं, कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 76 रुपये प्रति शेयर की विशेष छूट दी है। यह आईपीओ 30 जुलाई से 1 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा।

IPO का प्राइस बैंड सस्ता

IPO का प्राइस बैंड मार्केट कीमत की अपेक्षा बेहद आकर्षक माना जा रहा है। फिलहाल NSDL का शेयर अनिलिस्टेड मार्केट में 1025 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो इश्यू प्राइस से लगभग 20 फीसदी ज्यादा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 जून को यह शेयर 1275 रुपये तक पहुंच गया था, तब से अब की तुलना में इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 20 प्रतिशत सस्ता है। इससे पहले बी टाटा टेक्नोलॉजीज, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज और यूटीआई एएमसी जैसे आईपीओ में ऐसा देखा गया है, जहां अनलिस्टेड प्राइस से कम पर इश्यू लॉन्च हुआ।

ग्रे मार्केट प्रीमियम कितना है?

ग्रे मार्केट में भी NSDL IPO की अच्छी मांग देखने को मिल रही है। मौजूदा रिपोर्ट के मुताबिक, इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 167 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम GMP 138 रुपये रहा है।

आईपीओ का कुल साइज और आरक्षण

इस आईपीओ का कुल साइज 4011.60 करोड़ रुपये है, जिसमें 5.01 करोड़ शेयर केवल ऑफर फॉर सेल यानी OFS के तहत जारी किए जाएंगे। आवंटन की बात करें तो 50 फीसदी हिस्सा QIB, 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए और 15 फीसदी एनआईआई कैटेगरी के निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

NSDL IPO का प्राइस बैंड क्या है?

NSDL ने अपने IPO के लिए ₹760 से ₹800 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

रिटेल निवेशकों के लिए मिनिमम निवेश कितना होगा?

रिटेल निवेशकों को एक लॉट (18 शेयर) के लिए कम से कम ₹14,400 का निवेश करना होगा।

NSDL IPO की तारीखें क्या हैं?

यह IPO 30 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा।

NSDL IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) क्या चल रहा है?

मौजूदा रिपोर्ट्स के अनुसार, NSDL का GMP ₹167 तक पहुंच गया है।