(NTPC Share, Image Credit: IBC24 News Customize)
NTPC Share: सोमवार को एनटीपीसी के शेयरों में हल्की गिरावट देखने को मिली। ट्रेडिंग के दौरान यह स्टॉक 0.38% टूटकर 343.30 रुपये तक आ गया। हालांकि, वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कंपनी पर भरोसा जताते हुए ‘BUY’ रेटिंग बनाए रखी है। हालांकि पहले 500 रुपये का जो टारगेट प्राइस तय किया गया था, उसे अब थोड़ा घटाकर 490 रुपये कर दिया गया है। ब्रोकरेज का मानना है कि एनटीपीसी में लंबी अवधि में अच्छी ग्रोथ की संभावना है।
कंपनी के प्रबंधन ने अगले 10 वर्षों में 80 गीगावाट की प्रस्तावित राष्ट्रीय वृद्धि में से 26 गीगावाट के योगदान की प्रतिबद्धता जताई है। जेफरीज के अनुसार, यह योजना भारत की बिजली की सालाना अनुमानित 6% डिमांड ग्रोथ को देखते हुए कंपनी के लिए प्रमुख ग्रोथ ड्राइवर साबित हो सकती है। वहीं थर्मल पावर की भूमिका भारत के एनर्जी मिक्स में अभी भी महत्वपूर्ण बनी रहेगी। ऊर्जा की बढ़ती खपत और बैटरी स्टोरेज की उच्च लागत इसकी बड़ी वजह मानी जा रही है।
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने FY26-27 के लिए कंपनी की प्रति शेयर आय (EPS) के अनुमान को 3% से 5% तक बढ़ा दिया है, जो NTPC की अपेक्षा से बेहतर रही तिमाही नतीजों का असर है। ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि एनटीपीसी को कैप्टिव कोल माइनिंग और तेजी से पावर प्रोजेक्ट चालू होने जैसे कारणों से अच्छा फायदा मिल सकता है, जिससे कंपनी के वैल्यूएशन में भी सुधार संभव है।
हालांकि, कुछ जोखिम भी सामने हैं, जैसे भूमि अधिग्रहण में देरी या बिजली मांग में अचानक गिरावट, जो ग्रोथ को प्रभावित कर सकते हैं। जेफरीज के बुल-केस यानी सबसे बेहतर स्थिति में NTPC के लिए 600 रुपये का टारगेट प्राइस तय करता है, जो वर्तमान स्तर से लगभग 74% ऊपर है।
फिलहाल NTPC के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 5% की गिरावट देखी गई है। कंपनी पर कवरेज करने वाले 27 विश्लेषकों में से 23 ने ‘BUY’, 2 ने ‘HOLD’ और 2 ने ‘SELL’ की सिफारिश दी है। इससे स्पष्ट है कि निवेशकों का भरोसा कंपनी पर बना हुआ है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।