(Paytm Share Price, Image Credit: Meta AI)
Paytm Share Price: गुरुवार, 12 जून 2025 को डिजिटल पेंमेंट कंपनी Paytm की मूल संस्था वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में बड़ी से गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के दौरान शेयर 10% टूटकर 864.40 रुपये के इंट्रा-डे के निचले स्तर तक पहुंच गया। यह फरवरी 2023 के बाद से अब तक की सबसे बड़ी एक दिवसीय गिरावट रही है।
इस गिरावट की मुख्य वजह UPI ट्रांजेक्शन पर संभावित मर्चेंट डिस्काउंट रेट यानी MDR को लेकर फैली अफवाहें थीं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सरकार तीन हजार रुपये से ऊपर के UPI लेनदेन पर MDR लगाने के विकल्प पर विचार कर रही है। हालांकि सरकार की तरफ से इन दावों को खारिज करते हुए सख्त स्पष्टीकरण जारी किया है।
वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि UPI लेनदेन पर MDR लगाए जाने की खबरें भ्रामक, आधारहीन और झूठी है। मंत्रालय ने दोहराया कि सरकार डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसी खबरें अनावश्यक घबराहट और भ्रम पैदा करती है।
कुछ मीडिया में ऐसीं खबरें आ रही थी कि वित्त मंत्रालय के विभिन्न विभागों और प्रधानमंत्री कार्यालय के बीच हुई एक बैठक में UPI पर MDR लगाने के नए ढांचे पर चर्चा हुई थी। इन रिपोर्ट्स के अनुसार 3,000 रुपये से अधिक के UPI पेमेंट पर शुल्क लगाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है।
ब्रोकरेज फर्म UBS ने पेटीएम को ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है, और इसका टारगेट प्राइस 1,000 रुपये प्रति शेयर रखा है। वहीं, मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि पेटीएम का समायोजित EBITDA अनुमानों से बेहतर रह सकता है, यदि UPI टेक रेट FY24 के स्तर यानी 2 बेसिस पॉइंट्स पर वापस आता है।
गुरुवार सुबह 10:22 बजे पेटीएम का शेयर करीब 5.15% की गिरावट के साथ 911 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। अगर पूरे वर्ष की तुलना करें, तो साल-दर-साल आधार पर इसमें 11% की गिरावट दर्ज की गई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।