Reliance Power Share Price: 1.15 रुपये पर था ये शेयर, अब रचा इतिहास… 99% टूटने के बाद भी दिया 5925% का रिटर्न!

Reliance Power Share Price: 1.15 रुपये पर था ये शेयर, अब रचा इतिहास... 99% टूटने के बाद भी दिया 5925% का रिटर्न!

  •  
  • Publish Date - June 29, 2025 / 09:02 AM IST,
    Updated On - June 29, 2025 / 09:16 AM IST

(Reliance Power Share Price, Image Credit: anil ambani instagram)

HIGHLIGHTS
  • 99% गिरावट के बाद ₹1.15 तक लुढ़का था शेयर
  • 5925% रिटर्न - 1 लाख बना ₹60 लाख
  • 5 सालों में 1676% की जबरदस्त ग्रोथ

Reliance Power Share Price: अनिल अंबानी की पावर सेक्टर वाली कंपनी रिलायंस पावर के स्टॉक ने बीते कुछ वर्षों में शानदार रिटर्न दिया है। इस शेयर ने कभी अपने ऑल टाइम हाई से 99% तक गिरने के बाद अब निवेशकों की झोली खुशियों से भर दी है। यह शेयर शुक्रवार, 27 जून 2025 को NSE पर 69.29 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

99% गिरने के बाद स्टॉक की शानदार वापसी

अनिल अंबानी की पावर कंपनी रिलायस पावर के शेयर 23 मई 2008 को 274.81 रुपये पर थे, लेकिन 27 मार्च 2020 को यह शेयर गिरकर महज 1.15 रुपये तक जा पहुंचा यानी 99% से अधिक की गिरावट आ गई थी। हालाकि, इस निचले स्तर के बाद इस शेयर ने कमाल की उछाल दिखाई और 5925% की जबरदस्त तेजी आई।

 

1 लाख रुपये को ऐसे बनाया 60 लाख रुपये

अगर किसी निवेशक ने 27 मार्च 2020 को रिलायंस पावर के शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते और अब तक अपनी होल्डिंग बनाए रखी होती, तो आज उसकी वैल्यू 60.25 लाख रुपये हो चुकी होती। यह कमाल का रिटर्न करीब 5 सालों में आया है, जिसने इसे मल्टीबैगर स्टॉक्स की लिस्ट में ला दिया है।

हाल की तेजी ने बढ़ाई हलचल

पिछले एक महीने में रिलायंस पावर के शेयरों में 37% से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं, बीते चार महीनों में इस शेयर ने 108% तक की रफ्तार दिखाई है। अगर पिछले एक साल की बात करें तो इसने 139% का रिटर्न दिया है।

5 साल में 1676% की तेजी

रिलायंस पावर का शेयर 26 जून 2020 को 3.90 रुपये पर था, जो 27 जून 2025 तक चढ़कर 69.29 रुपये हो गया यानी 1676% की जबरदस्त ग्रोथ। पिछले दो सालों में यह 393% और चार सालों में 360% तक चढ़ा है। इस दौरान इस रिलायंस पावर कंपनी का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 76.49 रुपये और न्यूनतम स्तर 25.75 रुपये रहा है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

रिलायंस पावर का शेयर अपने सबसे निचले स्तर पर कब पहुंचा था?

यह शेयर 27 मार्च 2020 को ₹1.15 के लो लेवल पर पहुंच गया था।

क्या किसी ने ₹1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे कितना रिटर्न मिलता?

27 मार्च 2020 को ₹1 लाख लगाने पर आज उसकी वैल्यू लगभग ₹60.25 लाख हो जाती।

पिछले 5 सालों में शेयर ने कितना रिटर्न दिया है?

पिछले 5 वर्षों में शेयर ने करीब 1676% का रिटर्न दिया है।

क्या यह शेयर अभी भी मल्टीबैगर की कैटेगरी में आता है?

हां, 5925% की उछाल के साथ यह एक जबरदस्त मल्टीबैगर शेयर बन चुका है।