(Reliance Power Share Price, Image Credit: anil ambani instagram)
Reliance Power Share Price: अनिल अंबानी की पावर सेक्टर वाली कंपनी रिलायंस पावर के स्टॉक ने बीते कुछ वर्षों में शानदार रिटर्न दिया है। इस शेयर ने कभी अपने ऑल टाइम हाई से 99% तक गिरने के बाद अब निवेशकों की झोली खुशियों से भर दी है। यह शेयर शुक्रवार, 27 जून 2025 को NSE पर 69.29 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
अनिल अंबानी की पावर कंपनी रिलायस पावर के शेयर 23 मई 2008 को 274.81 रुपये पर थे, लेकिन 27 मार्च 2020 को यह शेयर गिरकर महज 1.15 रुपये तक जा पहुंचा यानी 99% से अधिक की गिरावट आ गई थी। हालाकि, इस निचले स्तर के बाद इस शेयर ने कमाल की उछाल दिखाई और 5925% की जबरदस्त तेजी आई।
अगर किसी निवेशक ने 27 मार्च 2020 को रिलायंस पावर के शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते और अब तक अपनी होल्डिंग बनाए रखी होती, तो आज उसकी वैल्यू 60.25 लाख रुपये हो चुकी होती। यह कमाल का रिटर्न करीब 5 सालों में आया है, जिसने इसे मल्टीबैगर स्टॉक्स की लिस्ट में ला दिया है।
पिछले एक महीने में रिलायंस पावर के शेयरों में 37% से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं, बीते चार महीनों में इस शेयर ने 108% तक की रफ्तार दिखाई है। अगर पिछले एक साल की बात करें तो इसने 139% का रिटर्न दिया है।
रिलायंस पावर का शेयर 26 जून 2020 को 3.90 रुपये पर था, जो 27 जून 2025 तक चढ़कर 69.29 रुपये हो गया यानी 1676% की जबरदस्त ग्रोथ। पिछले दो सालों में यह 393% और चार सालों में 360% तक चढ़ा है। इस दौरान इस रिलायंस पावर कंपनी का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 76.49 रुपये और न्यूनतम स्तर 25.75 रुपये रहा है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।