RITES Limited Share: नवरत्न कंपनी को मिली दो बड़ी डील! शेयर ने दिखाई रफ्तार, निवेशक खुशी से झूम उठे!

RITES Limited Share: नवरत्न कंपनी को मिली दो बड़ी डील! शेयर ने दिखाई रफ्तार, निवेशक खुशी से झूम उठे!

  •  
  • Publish Date - July 2, 2025 / 11:49 AM IST,
    Updated On - July 2, 2025 / 11:52 AM IST

(RITES Limited Share, Image Credit: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • राइट्स लिमिटेड के शेयर में 7% की उछाल, 299.80 रुपये पर पहुंचा स्टॉक।
  • अफ्रीका से मिला लोकोमोटिव सप्लाई का $3.6 मिलियन डॉलर का ऑर्डर।
  • 5 साल में शेयर ने 125% से ज्यादा रिटर्न दिया, लॉन्ग टर्म निवेशकों को फायदा।

RITES Limited Share: नवरत्न कंपनी राइट्स लिमिटेड को एक अफ्रीकी रेल ऑपरेटर से 3.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 30 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस डील के तहत कंपनी दो ALCO डीजल-इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव्स की ओवरहॉलिंग, अपग्रेडिंग और कमीशनिंग का कार्य करेगी। जिसमें लोकोमोटिव्स को अत्याधुनिक बोगी, ट्रैक्शन मोटर्स, कंट्रोल सिस्टम और एयर ब्रेक सिस्टम से लैस किया जाएगा। यह इकाइयां जिम्बाब्वे, मोजाम्बिक और बोत्सवाना में चलेंगी। डिलिवरी और कार्यान्वयन की समय-सीमा 9 महीने निर्धारित की गई है। इसमें तकनीकी टीम की डिप्लॉयमेंट और वारंटी सेवा भी शामिल है।

रेलवे स्टेशन पुनर्विकास में महत्वपूर्ण भूमिका

वहीं, दूसरा ऑर्डर राइट्स लिमिटेड को आर्यन के साथ संयुक्त उपक्रम (JV) के तहत मिला है। इस जाइंट वेंचर को साउथ वेस्टर्न रेलवे से तुमकुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का प्रोजेक्ट मिला है। इस परियोजना में सिविल कार्य, सिग्नल और टेलीकॉम सिस्टम्स, और इलेक्ट्रिकल जैसी सेवाएं शामिल हैं। इस कार्य को 540 दिन में पूरा किया जाना है। इस डील में राइट्स की हिस्सेदारी 37.81 करोड़ रुपये की है।

गुजरात से मिला लेटर ऑफ इंटेंट

राइट्स लिमिटेड को हाल ही में गुजरात अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड से भी एक प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला है, जो यह इशारा करता है कि कंपनी की ऑर्डर बुक लगातार मजबूत होती जा रही है।

5 साल में 125% से ज्यादा की तेजी

राइट्स लिमिटेड के शेयरों ने लंबी अवधि के निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले 5 सालों में राइट्स लिमिटेड के शेयर 125.36% चढ़ चुका है। यह स्टॉक 3 जुलाई 2020 को 131.25 रुपये था, जो अब 299.80 रुपये पर पहुंच चुका है। पिछले 4 वर्षों में 118% और 3 वर्षों में 153% की उछाल दर्ज की गई है। वहीं, 2 वर्षों में शेयर 57% से ज्यादा बढ़ा है।

52 सप्ताह का प्रदर्शन

आज बुधवार, 2 जुलाई 2025 तक राइट्स लिमिटेड का शेयर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 398.45 रुपये और न्यूनतम 192.40 रुपये को छू चुका है। हालिया प्राइस अपने उच्चतम स्तर से करीब 25% नीचे है, लेकिन फिर भी पिछले लो लेवल से बेहतर रिटर्न दे चुका है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

राइट्स लिमिटेड के शेयर में 2 जुलाई 2025 को कितनी तेजी आई?

शेयर में 7% से ज्यादा की तेजी आई और यह ₹299.80 पर पहुंच गया।

कंपनी को कौन-कौन से दो बड़े ऑर्डर मिले हैं?

पहला ऑर्डर अफ्रीकी रेल कंपनी से लोकोमोटिव्स की सप्लाई और ओवरहॉलिंग का है, दूसरा साउथ वेस्टर्न रेलवे से तुमकुर स्टेशन के रीडिवेलपमेंट का है।

रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट में राइट्स की हिस्सेदारी कितनी है?

इस प्रोजेक्ट में राइट्स लिमिटेड की हिस्सेदारी ₹37.81 करोड़ की है।

पिछले 5 साल में राइट्स के शेयर ने कितना रिटर्न दिया है?

पिछले 5 वर्षों में कंपनी के शेयरों में 125.36% से ज्यादा की तेजी आई है।