(RVNL Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
RVNL Share Price: सरकारी रेलवे कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, कंपनी को दक्षिण रेलवे से 143.37 करोड़ रुपये का एक नया कॉन्ट्रैक्ट मिला है, कंपनी ने जिसकी घोषणा शनिवार को की है। वहीं, इस खबर के बाद निवेशकों की नजर अब सोमवार, 7 जुलाई को शेयर बाजार खुलने पर रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर पर टिक गई है।
रेल विकास निगम लिमिटेड को यह प्रोजेक्ट इलेक्ट्रिक ट्रैकिंग सिस्टम से जुड़े कार्य पूर्ण करने के लिए मिला है। इसके तहत सेलम जंक्शन, पोडानूर जंक्शन, इरुगूर-कोयंबटूर जंक्शन जैसे स्टेशनों पर 1×25 केवी सिस्टम को 2×25 केवी सिस्टम में बदलने का कार्य किया जाएगा। कंपनी को यह काम अगले 2 सालों में पूरा करना है।
शुक्रवार को रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी के शेयर 391 से 393 रुपए के दायरे में कारोबार कर रहे थे। इस शेयर में 0.14% की हल्की बढ़ोतरी देखी गई थी। लेकिन अब तक यह स्टॉक 1890% तक का जबरदस्त रिटर्न दे चुका है, जो इसे निवेशकों के लिए बेहद आकर्षक बनाता है।
गौरतलब है कि 30 जून को भी RVNL को 2.13 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था और वह भी दक्षिण रेलवे से ही आया था। इसका मतलब है कि कंपनी लगातार नए प्रोजेक्ट्स हासिल कर रही है, जो इसके भविष्य के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है।
रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 81,640 करोड़ रुपये है। हालांकि इस साल अब तक इसमें 4% का नकारात्मक रिटर्न दर्ज किया गया है, लेकिन पिछले 5 सालों में यह स्टॉक 1890.84% का जबरदस्त रिटर्न दे चुका है। इसका 52-हफ्ते का हाई 647 रुपये और लो 305 रुपये रहा है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।