RVNL Share Price: आपका पैसा खतरे में है या बनने वाला है करोड़ों का सौदा? अब जानिए सच्चाई!
RVNL Share Price: आपका पैसा खतरे में है या बनने वाला है करोड़ों का सौदा? अब जानिए सच्चाई!
(RVNL Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
- RVNL के शेयर में 1.27% की हल्की तेजी, ट्रेडिंग प्राइस 386.80 रुपये
- Antique ने SELL रेटिंग के साथ 216 रुपये का टारगेट दिया
- कंपनी का P/E रेश्यो 62.89 और मार्केट कैप 80,640 करोड़ रुपये
RVNL Share Price: शुक्रवार, 20 जून 2025, दोपहर 12:52 बजे तक शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 766.31 अंकों की छलांग लगाकर 82,128.18 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 232.45 अंक चढ़कर 25,025.70 पर कारोबार कर रहा है।
RVNL के शेयर में हल्की तेजी
इस दौरान, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में 1.27% की बढ़त दर्ज की गई और यह 386.80 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सुबह बाजार खुलते समय यह स्टॉक 382.55 रुपये पर खुला था। अब तक दिन में इसका उच्चतम स्तर 390.70 रुपये और न्यूनतम स्तर 380.10 रुपये रहा।

52 सप्ताह के आंकड़े और P/E रेशियो
पिछले 52 हफ्तों में RVNL का उच्चतम स्तर 647 रुपये और न्यूनतम स्तर 305 रुपये रहा है। मौजूदा कीमत से देखा जाए तो यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के हाई लेवल से करीब 40.19% नीचे और लो लेवल से 26.89% ऊपर ट्रेड कर रहा है। पिछले एक महीने के दौरान इस शेयर में औसतन प्रतिदिन 90 लाख से ज्यादा शेयरों का लेन-देन हुआ है। कंपनी का कुल मार्केट कैप इस समय लगभग 80,640 करोड़ रुपये है और इसका P/E रेशियो 62.89 है, जो इसके मूल्यांकन को लेकर सतर्कता का संकेत देता है।
ब्रोकरेज फर्म एंटीक का नजरिया
प्रमुख ब्रोकरेज हाउस एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने RVNL को लेकर सावधानी भरा रुख अपनाया है। उनका कहना है कि मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी के नतीजे अपेक्षाओं से कमजोर रहे हैं। इसके पीछे की मुख्य वजह रेलवे मंत्रालय से परियोजना फंडिंग में देरी, जिसका सीधा असर कंपनी के निष्पादन पर पड़ा। हालांकि कंपनी का दावा है कि FY26 (वित्त वर्ष 2025-26) में स्थितियां बेहतर होने की उम्मीद है और वे 10-11% राजस्व वृद्धि का अनुमान लगा रहे हैं, फिर भी निकट भविष्य में फिसलने का जोखिम बना हुआ है।
टारगेट का प्राइस और रेटिंग
Antique ने RVNL के शेयर पर SELL रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 216 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि मौजूदा कीमत 386.80 रुपये के मुकाबले देखा जाए तो इसमें लगभग -44.19% तक की गिरावट आ सकती है।
निवेशकों के लिए सलाह
हालांकि बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन RVNL के शेयर को लेकर एक्सपर्ट्स की राय सतर्क रहने की है। निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे कंपनी के बुनियादी संकेतकों और भावी योजनाओं का बारीकी से अध्ययन करने के बाद ही निवेश का निर्णय लें।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



