Jio Finance Share Price: अबकी बार पैसा ही पैसा! इस स्टॉक से आई बड़ी खबर, होने वाला है जबरदस्त उछाल…

Jio Finance Share Price: अबकी बार पैसा ही पैसा! इस स्टॉक से आई बड़ी खबर, होने वाला है जबरदस्त उछाल...

Jio Finance Share Price: अबकी बार पैसा ही पैसा! इस स्टॉक से आई बड़ी खबर, होने वाला है जबरदस्त उछाल…

(Jio Finance Share Price, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: June 20, 2025 / 12:20 pm IST
Published Date: June 20, 2025 12:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शेयर 2.89% चढ़कर 292.30 रुपये पर पहुंचा।
  • JPBL में 104.54 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदी।
  • मार्केट कैप 1.86 लाख करोड़ रुपये पहुंचा।

Jio Finance Share Price: शुक्रवार, 20 जून 2025 को घरेलू शेयर बाजार ने शानदार बढ़त दर्ज की है। आज सुबह 11:40 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 790.87 अंक यानी करीब 0.97% उछलकर 82,152.74 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी में 246.25 अंकों की तेजी आई और यह 25,039.50 के स्तर पर आ गया।

जियो फाइनेंस में खरीदारी की तेजी

मार्केट की इस रफ्तार में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का प्रदर्शन भी जबरदस्त रहा। शुक्रवार को सुबह 283.20 रुपये पर ओपन हुआ यह शेयर 11:40 बजे तक 2.89% की तेजी के साथ 292.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था। शेयर ने दिन में 292.70 रुपये का हाई और 283.00 रुपये का लो स्तर भी छुआ।

 ⁠

52 हफ्तों को रेंज और मार्केट कैप

जियो फाइनेंशियल का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 368.30 रुपये और निचला स्तर 198.65 रुपये रहा है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.86 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, इसका P/E रेशियो 115.08 पर है, जो निवेशकों के लिए वैल्युएशन का संकेत देता है।

JPBL में हिस्सेदारी खरीदी

गुरुवार को कंपनी उस समय चर्चा में आई जब उसने ऐलान किया कि उसने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (JPBL) के 7.90 करोड़ शेयर खरीदे हैं। इस डील की कुल वैल्यू 104.54 करोड़ रुपये बताई गई है।

ब्रोकिंग फर्म की राय

सेंट्रम ब्रोकिंग के वाइस प्रेसिडेंट निलेश जैन का मानना है कि जियो फाइनेंशियल का शेयर 340 से 350 रुपये तक जा सकता है। उन्होंने निवेशकों को 265 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाकर इसे पोजिशनल खरीदारी के तौर पर लेने की सलाह दे रहे हैं।

अब तक का रिटर्न कैसा रहा?

पिछले 1 साल में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर में -20.04% गिरावट देखी गई। वहीं 3 साल में 8.44% की बढ़त और पिछले 5 सालों में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर में 36.27% की मजबूती आई है, जबकि साल-दर-साल (YTD) आधार पर यह स्टॉक 3.99% फिसल गया है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।