RVNL Share Price: 242 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलते ही इस नवरत्न कंपनी के शेयर ने आई रॉकेट की स्पीड, पलभर में ऐसे चमकी निवेशकों की किस्मत!

RVNL Share Price:रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में 5% से ज्यादा की तेजी आई और भाव 342.15 रुपये तक पहुंच गया। नवरत्न कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे से 242.50 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है, जिससे निवेशकों में उत्साह देखा गया। (NSE:RVNL, BSE:542649)

RVNL Share Price: 242 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलते ही इस नवरत्न कंपनी के शेयर ने आई रॉकेट की स्पीड, पलभर में ऐसे चमकी निवेशकों की किस्मत!

(RVNL Share Price/ Image Credit: IBC24 News)

Modified Date: January 28, 2026 / 04:00 pm IST
Published Date: January 28, 2026 3:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • RVNL के शेयरों में बुधवार को 5% से ज्यादा की तेजी।
  • साउथ सेंट्रल रेलवे से मिला ₹242.50 करोड़ का बड़ा ऑर्डर।
  • पिछले 6 साल में RVNL के शेयर 1260% से अधिक बढ़े।

नई दिल्ली: RVNL Share Price Today आज बुधवार को नवरत्न कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। बीएसई में इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 342.15 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। वहीं, इस शेयर में तूफानी तेजी एक बड़े रेलवे ऑर्डर की घोषणा के बाद आई है। बाजार में इस खबर के बाद निवेशकों का उत्साह साफ दिखाई दिया और खरीदारी तेज हो गई।

RVNL को मिला बड़ा ऑर्डर (Big Order For RVNL)

रेल विकास निगम लिमिटेड ने जानकारी दी है कि उसे साउथ सेंट्रल रेलवे से एक अहम प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 242.50 करोड़ रुपये है। कंपनी इस प्रोजेक्ट में ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन (OHE) सिस्टम के अपग्रेड का काम करेगी। RVNL इस टेंडर में सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी यानी ‘लोएस्ट बिडर’ बनकर उभरी है, जिसके चलते उसे यह कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

24 महीनों में पूरा होगा प्रोजेक्ट (Project Completed in 24 Months)

कंपनी ने बताया है कि इस बड़े OHE अपग्रेड प्रोजेक्ट को 24 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है। यह ऑर्डर RVNL की मजबूत ऑर्डर बुक को और मजबूत करता है। इससे पहले भी 16 जनवरी को कंपनी ने एक और बड़ी घोषणा की थी। उस समय RVNL साउथ ईस्टर्न रेलवे के एक कॉन्ट्रैक्ट में भी लोएस्ट बिडर बनी थी, जिसकी वैल्यू 87.56 करोड़ रुपये थी। लगातार मिल रहे ऑर्डर कंपनी के मजबूत प्रदर्शन की ओर इशारा करती है।

Rail Vikas Nigam Ltd (RVNL) – स्टॉक विवरण (28 जनवरी)

विवरण जानकारी
वर्तमान मूल्य ₹341.25
आज का बदलाव +₹17.35 (5.36%)
तारीख / समय 28 जनवरी, 3:06 pm (IST)
ओपन ₹328.40
हाई ₹342.15
लो ₹326.50
मार्केट कैप ₹71.20 हजार करोड़
P/E रेश्यो 62.64
52-सप्ताह का हाई ₹501.80
52-सप्ताह का लो ₹301.20
डिविडेंड यील्ड 0.50%
तिमाही डिविडेंड राशि ₹0.43

लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न (Long Term Returns)

रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों ने लंबे समय में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 6 साल में RVNL के शेयर 1260 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ चुके हैं। 1 फरवरी 2020 को शेयर की कीमत 24.85 रुपये थी, जो अब बढ़कर 342.15 रुपये तक पहुंच गई है। पिछले 5 साल में शेयरों में करीब 980 प्रतिशत, 4 साल में 850 प्रतिशत और 3 साल में 365 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 501.80 रुपये और न्यूनतम स्तर 301.20 रुपये रहा है, जो इसकी मजबूती को दर्शाता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।