Samvardhana Motherson Share: मल्टीबैगर कंपनी की बोनस की बारिश! शेयरधारकों को 10वीं बार मिला बड़ा गिफ्ट
Samvardhana Motherson Share: मल्टीबैगर कंपनी की बोनस की बारिश! शेयरधारकों को 10वीं बार मिला बड़ा गिफ्ट
(Samvardhana Motherson Share, Image Credit: IBC24 News Customize)
- 10वीं बार बोनस शेयर का तोहफा, हर बार 1:2 रेशियो
- 1.05% की गिरावट, लेकिन असली वजह है प्राइस एडजस्टमेंट
- शेयर स्प्लिट दो बार - 2002 और 2004 में
Samvardhana Motherson Share: शुक्रवार, 18 जुलाई को मल्टीबैगर स्टॉक संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर एक्स-बोनस पर ट्रेड करते नजर आए हैं। कंपनी अपने शेयरधारकों को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है, यानी हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। शुक्रवार को कंपनी की बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट भी थी और इसी के कारण स्टॉक एक्स-बोनस पर ट्रेड हुआ।
लगातार 10वीं बार बोनस शेयर दे रही कंपनी
संवर्धन मदरसन कंपनी ने निवेशकों को एक बार फिर विश्वास दिलाया है। कंपनी की यह साल 2000 से अब तक 10वीं बार है जब कंपनी ने बोनस शेयर दिए हैं। बड़ी बात यह है कि हर बार कंपनी ने एक ही रेशियो यानी 1:2 में बोनस शेयर बांटे हैं। संवर्धन मदरसन कंपनी ने नवंबर 2000, फरवरी 2005, अगस्त 2007, अक्टूबर 2012, दिसंबर 2013, जुलाई 2015, जुलाई 2017, अक्टूबर 2018, अक्टूबर 2022 और अब जुलाई 2025 में यह लाभ अपने शेयरधारकों को दिया है।

शेयर का दो बार स्प्लिट भी कर चुकी है कंपनी
इसके अलावा संवर्धन मदरसन कंपनी अपने स्टॉक स्प्लिट के लिए भी जानी जाती है। कंपनी ने अक्टूबर 2002 में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को दो भागों में विभाजित करके 5-5 रुपये के शेयर कर दिए। फिर मार्च 2004 में 5 रुपये वाले शेयर को 5 भागों में बांटकर 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर बनाए थे।
शुक्रवार को शेयर में दिखी गिरावट
आज शुक्रवार को शेयर में 1.05% की गिरावट दिखने को मिली है, लेकिन यह गिरावट असल में बोनस शेयर की एक्स-डेट के कारण से हुई प्राइस एडजस्टमेंट थी, न कि कोई निगेटिव सेंटिमेंट। कंपनी के शेयरों का 52-सप्ताह का हाई लेवल 144.66 रुपये और लो लेवल 71.50 रुपये रहा।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



