Sector of the Week: इन दो स्टॉक्स में पैसा कमाने का जबरदस्त मौका, हर शेयर दे सकता है 1523 रुपये का फायदा!

Sector of the Week: इन दो स्टॉक्स में पैसा कमाने का जबरदस्त मौका, हर शेयर दे सकता है 1523 रुपये का फायदा!

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 10:35 AM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 10:35 AM IST

(Sector of the Week, Image Credit: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • EMS सेक्टर की ऑर्डर बुक 16,300 करोड़ रुपये पहुंची
  • EV और AI की मांग ने सेक्टर को दी रफ्तार
  • एवलॉन को भारत-अमेरिका से मिले नए क्लाइंट्स

Sector of the Week: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की लेटेस्ट रिपोर्ट में भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) इंडस्ट्री को इस सप्ताह का सबसे शाइनिंग सेक्टर बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस क्षेत्र में घरेलू मांग के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी ग्रोथ दर्ज की जा रही है। FY25 में Amber और Dixon को छोड़कर, EMS कंपनियों की कुल ऑर्डर बुक में 23 फीसदी की सालाना बढ़त दर्ज की गई है, जो अब 16,300 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

EMS इंडस्ट्री की ग्रोथ की वजह

इस बढ़ोतरी के पीछे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन जैसे हाई-टेक सेगमेंट्स में बढ़ती मांग एक बड़ी वजह है। इसके अलावा प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरिंग स्कीम (ECMS) जैसी सरकारी योजनाओं ने इस सेक्टर को बूस्ट प्रदान की है। HDI PCB और सेमीकंडक्टर यूनिट्स में बढ़ते निवेश और यूरोप, खाड़ी देशों व अमेरिका से बढ़ती एक्सपोर्ट डिमांड ने भारत की EMS इंडस्ट्री को ग्लोबल स्तर पर मजबूती से स्थापित कर दिया है।

एवलॉन टेक्नोलॉजीज

वर्तमान में एवलॉन टेक्नोलॉजीज के शेयर वर्तमान में 821.80 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि इसका टारगेट 1030 रुपये तय किया गया है। कंपनी को अमेरिका और भारत में कई नए हाई-मार्जिन क्लाइंट्स मिले हैं, खासकर क्लीन एनर्जी, मोबिलिटी और इंडस्ट्रियल सेगमेंट्स से। FY26 के लिए कंपनी ने 18-20% राजस्व ग्रोथ का गाइडेंस दिया है। इसके अलावा, जेप्को जैसी कंपनियों से स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप भी की गई है। FY25-27 के दौरान इसका राजस्व, EBITDA और PAT क्रमशः 28%, 40% और 58% CAGR से बढ़ने की उम्मीद जताई है।

केयन्स टेक्नोलॉजीज

वर्तमान में केयन्स टेक्नोलॉजीज का मौजूदा शेयर प्राइस 5,776.50 है, जबकि मोतीलाल ओसवाल ने इसका टारगेट 7,300 रुपये तय किया है, यानी प्रति शेयर 1,523.50 का संभावित लाभ। FY26 तक कंपनी 4,500 करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य रख रही है। कंपनी ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल, मेडिकल और एयरोस्पेस सेगमेंट्स में विस्तार का प्लान बना रही है। HDI PCB और OSAT यूनिट्स के FY26 की अंतिम तिमाही तक पूरी तरह से कमर्शियल होने का अनुमान है। FY27 तक 2,500 करोड़ रुपये और FY28 तक 5,000 करोड़ रुपये रेवेन्यू का विजन भी कंपनी ने रखा है। उम्मीद है कि FY25-27 के बीच कंपनी का राजस्व, EBITDA और PAT क्रमशः 57%, 61% और 70% CAGR से ग्रोथ करेगा।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

EMS सेक्टर में इतनी तेजी क्यों देखी जा रही है?

EV, AI और इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड जैसी नई तकनीकों की मांग और PLI योजनाओं ने इस सेक्टर को बूस्ट किया है।

FY25 में EMS कंपनियों की ऑर्डर बुक कितनी बढ़ी है?

Amber और Dixon को छोड़कर, ऑर्डर बुक में 23% की सालाना ग्रोथ के साथ यह 16,300 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

केयन्स टेक्नोलॉजीज का टारगेट प्राइस क्या है?

मोतीलाल ओसवाल ने इसका टारगेट 7,300 रुपये तय किया है, जो मौजूदा प्राइस से 1523 रुपये ऊपर है।

EMS सेक्टर को एक्सपोर्ट से किस तरह सपोर्ट मिल रहा है?

यूरोप, अमेरिका और खाड़ी देशों से बढ़ती मांग ने इंडियन EMS सेक्टर की ग्लोबल पकड़ मजबूत की है।