(Share Market Today, Image Credit: IBC24 News Customize)
Share Market Today: आज भारतीय शेयर बाजारों को मिश्रित संकेत मिल रहे हैं। विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) लगातार चौथे दिन कैश और डेरेवेटि सेगमेंट में विकवाली कर रहे हैं, जिससे बाजार पर दबाव का माहौल बना हुआ है। फिलहाल गिफ्ट निफ्टी सपाट कारोबार कर रहा है, जबकि एशियाई बाजारों में तेजी बनी हुई है। उधर, अमेरिका में बेहतर जॉब डेटा के चलते प्रमुख सूचकांक जैसे नैस्डैक और S&P 500 में 1% तक की बढ़त देखी गई। दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए, जो वैश्विक निवेशकों के मनोबल को बढ़ा सकता है।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स का कहना है कि निफ्टी ने 24,500-25,000 के रेंज को पार करते हुए अब 25,200 से 25,800 के दायरे में एंट्री कर लिया है। भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं, जो इस नए रेंज की ऊपरी सीमा को तोड़ने में कारगर हो सकते हैं। हालांकि, निफ्टी के लिए हाई स्तर पर लंबे समय तक टिके रहना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि कॉर्पोरेट अर्निंग्स में अब तक किसी बड़े उछाल के संकेत नहीं मिल रहे हैं।
वहीं, अगर डेरिवेटिव डेटा पर नजर डालें तो बाजार की भावनाओं में हल्की नरमी दिखाई दे रही है। ऊपरी स्तरों पर कॉल राइटर्स की मजबूती बनी हुई है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वहां से सप्लाई प्रेशर बढ़ सकता है। इसके उलट, पुट राइटर्स ने मौजूदा स्ट्राइक्स पर अपनी पोजीशन घटाई है, जो इस बात का संकेत है कि बाजार अब साइडवेज या हल्के करेक्शन मोड में जा सकता है।
सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव एनालिस्ट के मुताबिक, 25,600 की स्ट्राइक पर करीब 1.73 करोड़ कॉल ओपन इंटरेस्ट मौजूद है, जो इसे एक महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस बनाता है। वहीं, 25,000 पुट स्ट्राइक पर 1.06 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट्स का ओपन इंटरेस्ट बना हुआ है, जो निफ्टी के लिए एक अच्छा सपोर्ट लेवल का संकेत देता है।
3 जुलाई को साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन बाजार में भारी हलचल देखने को मिला। शुरुआती दौर में बढ़त को बरकरार नहीं रख पाने के कारण बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 170.22 अंक या 0.20% की गिरावट के साथ 83,239.47 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 48.10 अंक यानी 0.19% लुढ़ककर 25,405.30 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, मिडकैप इंडेक्स की क्लोजिंग भी सपाट रही।
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, आज के सत्र में डिफेंस सेक्टर से जुड़े शेयरों पर निवेशकों की खास नजर हो सकती है, क्योंकि इस सेक्टर में रणनीतिक गतिविधियों और ऑर्डर फ्लो को लेकर पॉजिटिव संकेत मिलने की उम्मीद हैं।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।