Share Market Update: अमेरिकी अदालत के फैसले से वैश्विक बाजारों में तेजी, अवंती फीड्स के शेयर में 8% की उछाल

Share Market Update: अमेरिकी अदालत के फैसले से वैश्विक बाजारों में तेजी, अवंती फीड्स के शेयर में 8% की उछाल

Share Market Update: अमेरिकी अदालत के फैसले से वैश्विक बाजारों में तेजी, अवंती फीड्स के शेयर में 8% की उछाल

(Share Market Update, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: May 29, 2025 / 02:01 pm IST
Published Date: May 29, 2025 2:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अमेरिकी अदालत ने ट्रंप के टैरिफ प्रस्ताव को असंवैधानिक करार दिया।
  • इन्फोसिस, टीसीएस और टाटा स्टील जैसे शेयरों में 2% तक की तेजी।
  • अवंती फीड्स के शेयर तिमाही नतीजों के बाद 8% चढ़े।

नई दिल्ली: Share Market Update गुरुवार, 29 मई 2025 को ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों ने सकारात्मक रूख के साथ कारोबार की शुरुआत की है। अमेरिका की एक संघीय अदालत द्वारा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रस्तावित टैरिफ योजना को अवैध ठहराए जाने से वैश्विक बाजारों में निवेशकों की धारणा मजबूत किया है। इसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखाई दिया है।

सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त, शुरुआती उत्साह में थोड़ी नरमी

बीएसई सेंसेक्स ने 476 अंकों की छलांग लगाते हुए 81,791 अंक पर कारोबार शुरू किया, जो 0.59% की तेजी को दर्शाता है। इसी तरह, निफ्टी 50 भी 118 अंक चढ़कर 24,871 पर पहुंच गया। हालांकि दिन चढ़ने के साथ यह तेजी कुछ धीमी हो गई और सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स 243 अंक ऊपर 81,556 पर था, जबकि निफ्टी 88 अंक बढ़कर 24,840 पर कारोबार कर रहा था।

आईटी और मेटल सेक्टर में तेजी

सेंसेक्स में इन्फोसिस, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, टीसीएस और एचसीएल टेक जैसे आईटी व मेटल स्टॉक्स टॉप गेनर्स में रहे और इन शेयरों में करीब 2% की तेजी देखी गई। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और नेस्ले जैसे शेयरों में दबाव देखने को मिला। सेक्टरल स्तर पर, निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1.25% और मेटल इंडेक्स में 0.7% की उछाल दर्ज देखी गई। दूसरी तरफ, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG और रियल्टी इंडेक्स में हल्की गिरावट आई है।

 ⁠

अवंती फीड्स के तिमाही नतीजे शानदार

अवंती फीड्स के शेयरों में मार्च तिमाही के दमदार नतीजों के बाद लगभग 8% की बढ़त आई। कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 39.6% की वार्षिक वृद्धि के साथ 157 करोड़ रुपये रहा, जिससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ है।

अमेरिकी अदालत का बड़ा फैसला

अमेरिका की अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन की टैरिफ योजना को असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि इसने अपनी संवैधानिक शक्तियों की सीमा लांघी है। हालांकि व्हाइट हाउस ने इस फैसले को चुनौती दी है, लेकिन इस कदम से वैश्विक जोखिम भावना में सुधार और बाजारों में स्थिरता आई है। इसके साथ ही, सुरक्षित निवेश विकल्प माने जाने वाले सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई, जबकि अमेरिकी डॉलर को मजबूती मिली। फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक के मुताबिक, महंगाई को लेकर चिंता बनी हुई है और सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की संभावना 60% तक अनुमान लगाया रहा है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।