(Stock in Focus, Image Credit: ANI News)
Stock in Focus: PG Electroplast ने महाराष्ट्र सरकार के साथ 1000 करोड़ रुपये के ग्रीनफील्ड इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोजेक्ट के लिए करार किया है। इस प्रोजेक्ट से करीब 5000 नई नौकरियां पैदा होंगी। हालांकि, कंपनी ने शेयर बीते 1 महीने में 35% गिर चुके हैं। ब्रोकरेज की नजर अब इस डील पर टिक गई है।
दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज कंपनी PG Electroplast Ltd की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी नेक्स्ट जनरेशन मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड ने महाराष्ट्र सरकार के साथ 1000 करोड़ रुपये का MoU साइन किया है। यह करार एक ग्रीनफील्ड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट के लिए है, जो कमरगांव, अहिल्यानगर में स्थापित किया जाएगा।
यह प्रोजेक्ट ‘Magnetic Maharashtra’ पहल के अंतर्गत आता है। इसमें एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर जैसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्षमता विकसित की जाएगी। इस योजना से राज्य में 5000 से अधिक डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।
इस MoU पर हस्ताक्षर मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उद्योग मंत्री उदय सामंत की उपस्थिति में हुए। कंपनी ने बताया कि यह सुविधा वर्टिकली इंटीग्रेटेड होगी, जिससे स्थानीय कंपोनेंट्स इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगी।
इस डील की घोषणा ऐसे समय हुई है जब PG Electroplast के शेयर नरमी देखी जा रही है। शुक्रवार को एनएसई पर शेयर 1.55% फिसलकर 532.85 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में इसमें 34.35% और इस साल अब तक 47.95% की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 15,020 करोड़ रुपये है।
इस गिरावट के बावजूद, ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने PG Electroplast पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि, उसने टारगेट प्राइस 1,100 रुपये से घटाकर 710 रुपये कर दिया है, जो वर्तमान मूल्य से करीब 33% ऊपर है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।