Stock Market 18 July: तेजी के मूड में गिफ्टी निफ्टी, भारतीय बाजार में हो सकती है धमाकेदार ओपनिंग

Stock Market 18 July: तेजी के मूड में गिफ्टी निफ्टी, भारतीय बाजार में हो सकती है धमाकेदार ओपनिंग

Stock Market 18 July: तेजी के मूड में गिफ्टी निफ्टी, भारतीय बाजार में हो सकती है धमाकेदार ओपनिंग

(Stock Market 18 July, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: July 18, 2025 / 08:50 am IST
Published Date: July 18, 2025 8:50 am IST
HIGHLIGHTS
  • FIIs की शॉर्ट पोजीशन 1.5 लाख कॉन्ट्रैक्ट के करीब पहुंची।
  • विप्रो का EBIT मार्जिन अनुमान से बेहतर निकला।
  • विप्रो ADR में 3% से ज्यादा की तेजी।

Stock Market 18 July: वैश्विक स्तर से मिल रहे मजबूत संकेतों के बाद भी भारतीय शेयर बाजार पर दबाव बना हुआ है। अमेरिकी बाजारों ने कल बढ़त के साथ कारोबार बंद किया, वहीं एशियाई बाजारों और गिफ्ट निफ्टी से भी पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। इसके बावजूद विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बड़ी बिकवाली निवेशकों की चिंता की बड़ी वजह बनी हुई है। FIIs ने कैश और डेरिवेटिव सेगमेंट दोनों में शानदार शॉर्ट पोजीशन ली है। बीते दिन उनके नेट शॉर्ट पोजीशन की संख्या बढ़कर करीब 1.5 लाख कॉन्ट्रैक्ट तक पहुंच गई, जिससे बाजार के रुख पर निगेटिव प्रभाव पड़ा है।

क्रूड ऑयल में गिरावट के बाद फिर उछाल

क्रूड ऑयल की कीमतों में तीन दिनों की गिरावट के बाद फिर से उछाल देखने को मिल रही है। ब्रेंट क्रूड की कीमत फिर से 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई है। इस तेजी के पीछे बड़ी वजह इराक में ड्रोन हमला बताया जा रहा है, जिससे सप्लाई पर चिंता बढ़ गई है।

विप्रो के नतीजे अनुमान के मुताबिक

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो के पहली तिमाही के नतीजे बाजार अनुमानों के मुताबिक रहे। कंपनी की constant currency रेवेन्यू में गिरावट का अनुमान 3.5% तक था, लेकिन असल में गिरावट 2% रही। बड़ी बात यह रही कि EBIT मार्जिन में अनुमान से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली। नतीजों के बाद विप्रो का ADR 3% से अधिक बढ़ा, जिससे निवेशकों का भरोसा कंपनी पर बरकरार रहा।

 ⁠

एक्सिस बैंक के नतीजे कमजोर

एक्सिस बैंक ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए, जो बाजार की अनुमान से कमजोर रहे। जहां विश्लेषकों को मुनाफे में 3% की बढ़ोतरी की उम्मीद थी, वहीं बैंक का नेट प्रॉफिट 4% घट गया। ब्याज से आय भी अपेक्षा से कम बढ़ी और प्रावधान में दोगुनी से अधिक तेजी दर्ज की गई। बैंक प्रबंधन का मानना है कि एसेट क्वालिटी मापने के मानकों में सख्ती का प्रभाव इन आंकड़ों में देखने को मिला। हालांकि, बैंक ने उद्योग से बेहतर क्रेडिट ग्रोथ की उम्मीद जताई है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।