(Stock Market Today 29 Dec / Image Credit: IBC24 News)
नई दिल्ली: Stock Market Today 29 Dec: आज 29 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत फ्लैट लेकिन हल्के सकारात्मक रुझान के साथ होने की संभावना है। इसके संकेत गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे हैं, जो करीब 26,099 के स्तर पर लगभग सपाट ट्रेड कर रहा है। इससे संकेत मिलता है कि सेंसेक्स और निफ्टी में बड़े गैप-अप या गैप-डाउन की उम्मीद फिलहाल कम है। हालांकि, निवेशकों की नजर वैश्विक संकेतों और संस्थागत निवेशकों की गतिविधियों पर बनी रहेगी। पिछले कारोबारी सत्रों में आई गिरावट के बाद अब बाजार में स्थिरता दिख सकता है।
26 दिसंबर को भारतीय इक्विटी बाजार लगातार दूसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे। निफ्टी 26,100 के अहम स्तर से नीचे फिसल गया था। सेंसेक्स 367.25 अंक या 0.43 प्रतिशत गिरकर 85,041.45 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 99.80 अंक या 0.38 प्रतिशत टूटकर 26,042.30 पर आ गया। बाजार की चाल नकारात्मक रही, जहां 1,629 शेयरों में तेजी देखी गई, वहीं 2,418 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 137 शेयर बिना बदलाव के बंद हुआ था।
संस्थागत निवेशकों के आंकड़े भी बाजार की चाल को प्रभावित करते नजर आए। 26 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 317 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1,772 करोड़ रुपये की खरीदारी की। इससे यह संकेत मिलता है कि घरेलू निवेशक बाजार में सपोर्ट देने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि विदेशी निवेशक फिलहाल सतर्क रुख अपनाए हुए हैं।
वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में मजबूती दिखी। कोस्पी करीब 1 प्रतिशत और हांगसेंग करीब 0.6 प्रतिशत चढ़ा, जबकि जापान का निक्केई 225 थोड़ा कमजोर रहा। वहीं, क्रिसमस के बाद हल्के वॉल्यूम वाले सेशन में वॉल स्ट्रीट लगभग सपाट बंद हुआ। डॉव जोन्स 0.04 प्रतिशत फिसल गया, S&P 500 में 0.03 प्रतिशत और नैस्डैक में 0.09 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखने को मिली। इसके बावजूद तीनों अमेरिकी सूचकांकों ने साप्ताहिक बढ़त दर्ज की, जिससे वैश्विक सेंटीमेंट संतुलित बना हुआ है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।